
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना (Coronavirus in UP) के ग्राफ में उतार चढ़ाव जार है। सोमवार को दस से कम मतलब सात नए मामले ही सामने आए थे, तो मंगलवार को चार गुना अधिक नए केस रिकॉर्ड किए गए हैं। 28 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है। इसकी जानकारी खुद यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी।
352 हैं एक्टिव केस-
24 घंटों में हुई 1,56,524 सैंपल की जांच में 28 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि 24 घंटों में 34 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 352 है। एक दिन में प्रदेश में 2 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। अब तक प्रदेश में 7,08,85,900 सैंपल की जांच की जा चुकी है। वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो, बीते एक दिन में प्रदेश में 7,37,276 कोविड वैक्सीन की डोज़ लगाई गई। अब तक कुल 5,40,26,148 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई गई और इनमें से 1,02,01,807 लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है।
स्कूल खुले-
कोरोना की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए प्रदेश में स्कूलों को दोबारा खोले जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार से कक्षा छह से आठ तक के सभी स्कूलों को खोल दिया गया। कोरोना नियमों का पालन करते हुए व बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सारे इंतजाम किए गए हैं। इससे पहले 16 अगस्त से कक्षा नौ से बाहर तक के स्कूल खोले जा चुके हैं। एक सितंबर से कक्षा एक से पांच की क्लासेस भी स्कूलों में होंगी।