यूपी में शराब एक बार फिर जहरीली, अलीगढ़ में शराब पीने से 11 लोगों की मौत, चार आरोपी हिरासत में

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 से ज्यादा लोगों की हालत नाजुक है। उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहरीले जाम के कहर के बाद गांवों में मातम पसरा हुआ है। डीआईजी दीपक कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि लोधा और खैर इलाके के अंडला, करसुआ, हैवतपुर गांव के 8 लोगों की मौत हुई है। वहीं, एसडीएम काेल रंजीत सिंह ने बताया कि जवा था क्षेत्र के छेरत गांव के तीन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।

इन चार गांव के लोगों ने ठेके से गुरुवार शाम को शराब खरीदकर पी थी। इससे 11 लोगों की मौत रात में ही हो गई। हालांकि करसुआ के प्रधान रितेश उपाध्याय का दावा है कि शराब पीने के बाद 19 लोगों की मौत हुई है। उधर, CM योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पुलिस ने छह टीमें बनाई हैं। शराब ठेका संचालक, सेल्समैन, पर्यवेक्षक सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर अधिनियम एवं रासुका के तहत भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

ये आरोप हिरासत में लिए
1- नरेन्द्र पुत्र दिगपाल, निवासी कस्बा व थाना लोधा जनपद अलीगढ़।
2- अजय पुत्र वीरपाल सिंह, निवासी कस्बा व थाना लोधा जनपद अलीगढ़।

3- अनिल चौधरी पुत्र किरन सिंह, निवासी धारागढ़ी थाना गोण्डा जनपद अलीगढ़।

4- गंगा सहाय।

DM, DIG, SSP मौके पर पहुंचे
ग्रामीणों का कहना है कि अंडला स्थित देसी शराब के ठेके से शराब खरीदकर कुछ लोगों ने पी। गौर करने वाली बात यह है कि यह ठेका थाने से महज 3 किमी की दूरी पर है। मामला सामने आने के बाद DM चंद्र भूषण सिंह, DIG दीपक कुमार और SSP कलानिधि नैथानी मौके पर पहुंचे। वहां गांव के लोगों से पूछताछ की। जिस ठेके से शराब खरीदकर पीने की बात सामने आ रही है उसे सील करा दिया गया है।

छेरत में भी पहुंची जहरीली शराब
शुक्रवार सुबह पहले लोधा क्षेत्र में आठ लोगों की मौत की बात सामने आ रही थी। लेकिन इसके कुछ घंटों बाद जवा थाना क्षेत्र में भी 3 लोगों की शराब से मरने की खबर आ गई। प्रशासनिक अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने बताया कि छेरत गांव में तीन लोगों की मौत हुई है।

CM ने कहा- दोषियों पर लगेगा NSA
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में आबकारी और गृह विभाग से रिपोर्ट तलब की है। CM योगी ने निर्देश दिया है कि दोषियों पर NSA लगाया जाए। दोषियों की संपत्ति जब्त कर नीलामी होगी और उससे मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।