
लखनऊ. UP Coronavirus positive update : काफी जदृोजहद के बाद भी पंचायत चुनाव की मतगणना 2 अप्रैल को बंदिशों के बीच होगी। इसी बीच शनिवार को यूपी में पिछले 24 घंटों में 30317 नए कोरोनावायरस पाजिटिव (UP Coronavirus positive update ) के मामले आये हैं। साथ ही 303 कोरोना संक्रमितों की मौत (Coronavirus positive Death Shocked) हो गई। पर खुशखबर यह है कि बीते 24 घंटे में 38,826 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।
प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल 2,66,326 सैंपल्स की जांच की गई। कुल जांचों में 1.9 लाख जांचे आरटीपीसीआर हैं। अब तक यूपी में 4,10,64,661 टेस्ट किए जा चुके हैं। अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 3,01083 लाख हो गई है।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, प्रदेश में अब तक 1,02,64,986 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है। इसमें 23,22,998 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगी है। आज से प्रदेश में 18-44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है।
रेमडेसिविर की उपलब्धता :- रेमडेसिविर के बारे में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में रेमडेसिविर की उपलब्धता को बढ़ाया गया है, पहले 20,000 डोज़ प्रतिदिन मिलते थे, कल से यह संख्या 50,000 कर दी जाएगी। कल प्रदेश में 631 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है। आगे और बढ़कर मिलेगी।