
उत्तर प्रदेश में 9 आईपीएस के तबादले किए गए हैं। मैनपुरी ,फिरोजाबाद, हरदोई ,जालौन झांसी के कप्तान बदले गये हैं। देर रात किए गए तबादलों में लंबे समय से प्रतीक्षारत चल रहे शिव हरी मीणा को एसएसपी झांसी बनाया गया है। लंबे समय से जिलों की कप्तानी कर रहे एसपी हरदोई अनुराग वत्स को साइडलाइन तैनाती की गई है।
आईपीएस अशोक कुमार उप सेनानायक पीएसी मुरादाबाद से एसपी फिरोजाबाद बनाया गया, अशोक कुमार राय को 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र से मैनपुरी बनाया गया, आईपीएस सुधा सिंह को सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज से महोबा बनाया गया, अरुण कुमार श्रीवास्तव को महोबा से पीएससी सोनभद्र 28वीं वाहिनी भेजा गया।
अविनाश पांडे को एसपी मैनपुरी से चतुर्थ वाहिनी पीएससी प्रयागराज भेजा गया। आईपीएस अनुराग वत्स को पुलिस अधीक्षक हरदोई से 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद भेजा गया। अजय कुमार को एसपी फिरोजाबाद से पुलिस अधीक्षक हरदोई बनाया गया। रोहन पी कनय को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी से लॉजिस्टिक मुख्यालय लखनऊ में तैनात किया गया है। शिव हरी मीणा को प्रतीक्षारत से एसएसपी झांसी तैनात किया गया है।