राजनाथ सिंह का बयान… बोले- दिल्ली में भाजपा की ऐसी जीत नहीं चाहिए जो नफरत से मिले

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) नफरत के सहारे दिल्ली (Delhi Assembly Election 2020) की सत्ता में नहीं आना चाहती. इस प्रकार की जीत पार्टी को अस्वीकार्य होगी. राजनाथ सिंह ने बुधवार को दिल्ली के आदर्शनगर  (Adarsh Nagar) में एक चुनावी रैली में ये बातें कही.

रक्षा मंत्री ने संशोधित नागरिकता कानून (CAA) पर मुसलमानों की चिंता को दूर करने की कोशिश करते हुए कहा कि इस नए कानून से वास्तविक नागरिक प्रभावित नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘हम ऐसी जीत नहीं चाहते जो नफरत के जरिए मिली हो. अगर हम जीत भी गए तो हमें ऐसी जीत स्वीकार्य नहीं होगी.’

सरकार की पवित्रता पर न करें शक
विपक्ष पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ‘शाहीन बाग (Saheen Bagh) में कुछ विरोध प्रदर्शन हुए. इससे डर पैदा किया गया कि मुसलमानों से उनकी नागरिकता छीन ली जाएगी. मैं आपसे ये कहना चाहता हूं कि आपको सरकार की पवित्रता पर संदेह नहीं करना चाहिए.’

कोई मुस्लिम नागरिक को छू भी नहीं सकता
रक्षा मंत्री ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि आप हमें वोट देंगे या नहीं, लेकिन मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप हमारी पवित्रता पर संदेह न करें. इस देश के रक्षा मंत्री के रूप में, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हर मुसलमान इस देश का नागरिक है. नागरिकता पर सवाल उठाना भूल जाएं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कोई भी इस देश के मुस्लिम नागरिक को नहीं छू सकता है.’

उन्होंने विपक्ष पर नफरत की राजनीति करने का भी आरोप लगाया. दिल्ली विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को होगा और परिणाम 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें