रैन बसेरे में हर जरूरतमंद को दें अच्छी सुविधा : मुख्यमंत्री योगी

रैन बसेरे में हर जरूरतमंद को दें अच्छी सुविधा : मुख्यमंत्री

-रैन बसेरों के बाहर भी जरूरतमंदों को सीएम ने दिया भोजन व कंबल

गोरखपुर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि हर जरूरतमंद को रैन बसेरों में अच्छी सुविधा दें। सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम करें और साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखें। भोजन की व्यवस्था भी उपलब्ध कराएं।

सीएम योगी ने यह निर्देश सोमवार रात महानगर के तीन रैन बसेरों का निरीक्षण करने के दौरान दिए। उन्होंने रेलवे स्टेशन के पास, कचहरी बस स्टेशन के पास तथा झूलेलाल मंदिर के पास बने रैन बसेरों का निरीक्षण किया। ठहरे लोगों से बातचीत की और उपलब्ध सुविधाओं की पड़ताल भी।

इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से जरूरतमंदों में कम्बल व भोजन भी वितरित किया। मुख्यमंत्री ने रेन बसेरों में ठहरे लोगों को किसी को भी चिंता करने को आश्वस्त भी किया। रैन बसेरों में ठहरे लोगों ने व्यवस्था को लेकर संतोष जताया।

सड़कों पर ठिठुरते न दिखें बेसहारा व जरूरतमंद : मुख्यमंत्री

मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिला प्रशासन व नगर निकायों को रैन बसेरों का व्यवस्थित संचालन करने के निर्देश दिये गये हैं। स्वयंसेवी संगठनों की भी मदद लेने का काम भी हो रहा है। बेसहारा या जरूरतमंद सड़कों पर ठिठुरता नहीं दिखेगा। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में हर जरूरतमंद को कंबल व ऊनी कपड़े उपलब्ध कराए जाएंगे। हर जगह अलाव की व्यवस्था के भी निर्देश दिये गये हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले