
आगामी त्यौहार दीवाली पर नजराना मांगने आए किन्नरों की फौज ने एक टेलर से कम रुपए मिलने से नाराज होकर उसकी दुकान में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही कपड़े उतारकर जमकर तांडव किया। सूचना पर पहुंची पुलिस किन्नरों को लेकर कोतवाली पहुंची। कोतवाली पहुंचे व्यापारियों ने दोनों पक्षों के मध्य सुलह समझौता करा दिया है।
दुकान में टंगे कपड़े फेंके
शनिवार दोपहर कस्बे की पलिया रोड स्थित अंसार टेलर की दुकान पर पलिया निवासी किन्नर सोनी, खुशी, पायल सहित कई किन्नर पहुंचे। दीवाली पर उन लोगों ने टेलर से सौ रुपए मांगे लेकिन टेलर अंसार ने पचास रुपए दिए। जिस पर वह और अधिक रुपए मांगने लगे। रुपए नहीं मिलने पर नाराज होकर दुकान में सिलाई कर टांगें गए कपड़ों को उतारकर फेंकना शुरू कर दिया।
दोनों पक्षों में हो गया समझौता
टेलर ने पुलिस को मामले की सूचना दी। वायरल वीडियो के मुताबिक किन्नरों ने दुकान के सामने नग्न होकर जमकर तांडव किया। इसके अलावा डंडे से कांउटर तोड़ने का प्रयास करते हुए दुकान के अंदर खूब तालियां बजाई। मौके पर पहुंची पुलिस किन्नरों को कोतवाली लेकर पहुंची। मामले में कोतवाल रामलखन पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता हो गया है।