फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने के बाद से ही लगातार चर्चा में बनी हुई है, विवादों के बीच इस फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर भी चर्चा में हैं, दरअसल सोशल मीडिया पर दर्शक डायलॉग्स लिखने वाले लेखक मनोज मुंतशिर पर भड़ास निकाल रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 47 वर्षीय मनोज मुंतशिर कौन हैं, वो कितनी संपत्ति के मालिक हैं।
यूपी के रहने वाले
मनोज मुंतशिर का असली नाम मनोज शुक्ला है, मुंतशिर उनका पेन नेम है, मुंबई आने से पहले मनोज प्रयागराज में ऑल इंडिया रेडियो में काम किया करते थे। एक इंटरव्यू में उन्होने बताया था कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद मुंबई आये थे, मुंबई पहुंचने के बाद उन्होने अनूप जलोटा से मुलाकात की थी।
काफी संघर्ष
मनोज मुंतशिर ने अपने बलबूते सफलता हासिल की है, उन्होने अनूप जलोटा को एक गजल सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें 3000 रुपये का काम मिला था, मनोज ने इंडस्ट्री में सफलता के लिये खूब संघर्ष किया है। हालांकि उन्होने अपने मेहनत के दम पर शोहरत के साथ-साथ काफी संपत्ति भी हासिल कर ली है।
इतनी संपत्ति के मालिक
विकिपीडिया, फोर्ब्स जैसे कई ऑनलाइन रिसोर्स के मुताबिक मनोज मुंतशिर की कुल संपत्ति 62 मिलियन डॉलर है, वो लग्जरी कारों को शौकीन हैं, उनके पास 88 लाख रुपये की ऑडी क्यू-7 है, आपको बता दें कि बाहुबली के हिंदी डायलॉग भी मनोज लिख चुके हैं, इस फिल्म के डायलॉग की वजह से वो काफी फेमस हुए थे, इसके अलावा वो तेरी गलियां, तेरे संग यारा, कौन तुझे यूं प्यार करेगा, दिल मेरी ना सुने, फिर भी तुमको चाहूंगा, तेरी मिट्टी जैसे कई हिट गाने लिखे हैं।