
प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए वीकेंड कर्फ्यू लागू है। ऐसे में रविवार को वाराणसी स्थित एलटी कॉलेज परिसर में कोरोना महामारी खत्म करने के लिए कड़ाह पूजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ बिना मास्क और 2 गज की दूरी भूल बैठी। कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन कर कोरोना खत्म करने का दावा किया गया। खास बात यह रही कि पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हो रही इस पूजा की पुलिस कर्मियों को भनक तक नहीं लगी। वीडियो और फोटो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है।
कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन कर कोरोना खत्म करने का दावा
कड़ाह पूजन में शामिल लोग न मास्क पहने हुए थे और न 2 गज की दूरी के नियम का पालन कर रहे थे। भीड़ में शामिल लोगों में सर्वाधिक संख्या बच्चों और महिलाओं की थी। इसके साथ ही आयोजकों का दावा था कि कड़ाह पूजन से भगवान प्रसन्न होंगे और कोरोना महामारी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। शहर में इस तरह के आयोजन का होना और उसमें सैकड़ों लोगों का शामिल होना सभी की समझ से परे रहा। इस आयोजन ने पुलिस की सतर्कता और सूचना तंत्र पर भी गंभीर सवाल खड़ा किया है। वीकेंड लॉकडाउन के दिन आखिरकार सैकड़ों लोगों की भीड़ चौकी के बगल में कैसे एकत्र हो गई और पुलिस को भनक तक क्यों नहीं लगी। इस सवाल का जवाब अर्दली बाजार चौकी और कैंट थाने के पुलिसकर्मियों के पास नहीं था।
वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस
उधर, सोशल मीडिया में कड़ाह पूजन का वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों ने नाराजगी जताई तो कैंट थाना और अर्दली बाजार चौकी की पुलिस में अफरा-तफरी मच गई। इंस्पेक्टर कैंट राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वायरल और फोटो के माध्यम से आयोजकों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में दोबारा इस तरह के आयोजन न हों, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी पुलिस चौकी प्रभारियों को चेताया गया है।