
आशियाना थाना क्षेत्र की घटना
लखनऊ। राजधानी के आशियाना इलाके से एक सनसनीखेज घटना सामने आई जहां एक विदेशी महिला ने नवजात को जन्म देने के तीन दिन बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसका शव घर के स्टोर रूम में पंखे से लटका मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई । जानकारी के अनुसार आशियाना के एम 1514 सेक्टर आई के रहने वाले जूड आगस्टीन जो चेक रिपब्लिक में रहकर पढ़ाई करता है। जहां उसने यूकेन की रहने वाली उकसाना ममचर27वषीय से शादी कर दोनों साथ में रहते थे । करीब तीन महा पहले वो गर्भवती हो गई तो जूड ने उसे आशियाना निवासी रूथ मीनूवाज अपनी मां के पास भेज दिया । और वो करीब दो तीन माह से उन्ही के पास रहती थी। बुधवार को उकसाना ने बच्चे को जन्म दिया और दो तीन दिन अस्पताल में रहने के बाद वो वापस घर आ गई थी। शनिवार को रूथ ने जब देखा कि उनकी बहू बच्चे के पास नहीं है। तो आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तो वो घबरा गई इघर उघर खोजने लगी तभी वो स्टोर रूम के पास पहुंची तो देखा उकसाना पंखे के हुक में रस्सी के फंदा बनाकर लटकी हुई है। यहां देखकर उनके होश उड़ गए आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । प्रभारी निरीक्षक के अनुसार घटना की जानकारी जूड की मां ने दी थी । शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तथा यूक्रेन एंबेसी को मामले की जानकारी दी गई है।