शराब के आदी बेटे से तंग आकर पिता ने कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, इस हालत में मिली लाश

इटावा, 20 जून (हि.स.)। जनपद के थाना ऊसराहार क्षेत्र में शराब के आदी बेटे से तंग आकर पिता ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी समेत आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

कटैला गांव में राहुल उर्फ दर्शन सिंह शराब के नशे का आदी था। वो शराब के लिए पैसे न देने पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था। बीच में बोलने पर राहुल पिता लक्ष्मी नारायण से भी झगड़ा कर अपने हिस्से की जमीन को बेचने की ज़िद कर रहा था। बेटे की इन हरकतों से तंग आकर लक्ष्मीनारायण ने मंगलवार को कुल्हाड़ी से हमला कर राहुल की हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत कटैला गांव में पिता ने शराब के लती अपने बेटे की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और आरोपित पिता को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद हो गई है।

एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया पूछताछ में आरोपित ने बताया है कि उसका बेटा राहुल शराब के नशे में आज जमीन को बेचकर पैसे की मांग करने लगा। इस झगड़े के दौरान आवेश में आकर उसने अपने बेटे की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले