संसद का मानसून सत्र के पहले दिन ही ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा जारी है। विपक्ष ने दोनों सदनों में पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी की। दोनों सदन 2 बजे तक स्थगित हैं।
राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- पहलगाम हमले के आतंकी अब तक पकड़े नहीं गए। मारे भी नहीं गए। लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में इंटेलिजेंस फेलियर हुआ। ट्रम्प 24 बार कह चुके हैं कि हमने युद्ध रुकवाया। सरकार को इन सभी जवाब देना चाहिए।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा- देश में ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिए कि सरकार पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं करना चाहती। हम चर्चा करेंगे और हर तरीके से करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के सभी प्वाइंट्स को देश के सामने रखा जाएगा।
इससे पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर पर प्रश्नकाल के बाद चर्चा करेंगे। सरकार हर सवाल का जवाब देगी। ये तरीका उचित नहीं है। पहले ही दिन ये आचरण सही नहीं। हमें मिथक तोड़ना चाहिए।
मानसून सत्र से पहले I.N.D.I.A. गठबंधन ने बैठक की थी। इसमें ऑपरेशन सिंदूर, भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम, डोनाल्ड ट्रम्प के सीजफायर पर दावे और बिहार वोटर लिस्ट जैसे मुद्दों पर सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई। विपक्ष इन सभी मुद्दों पर पीएम से जवाब चाहता।
संसद का मानसून सत्र 32 दिन चलेगा
संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक 32 दिन चलेगा। कुल 32 दिन में 18 बैठकें, 15 से ज्यादा बिल पेश होंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण 13-14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी।
केंद्र सरकार मानसून सत्र में 8 नए बिल पेश करेगी, जबकि 7 लंबित बिलों पर चर्चा होगी। इनमें मणिपुर GST संशोधन बिल 2025, इनकम टैक्स बिल, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल जैसे विधेयक शामिल हैं।
पहले दिन नए इनकम टैक्स बिल पर बनी संसदीय कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पेश होगी। कमेटी ने 285 सुझाव दिए हैं। 622 पन्नों वाला बिल 6 दशक पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 को रिप्लेस करेगा।
संसद भवन में कल कैबिनेट बैठक होगी
संसद भवन में मंगलवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में 1 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी।
सिविल एविएशन मंत्री बोले- हादसे की जांच निष्पक्ष और नियमों के तहत हो रही
अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर सिविल एविएशन मिनिस्टर राममोहन नायडू ने राज्यसभा में कहा- फिलहाल हादसे के बारे में पूरी सच्चाई जांच की अंतिम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।
AAIB (Aircraft Accident Investigation Bureau) पूरी तरह से निष्पक्ष, पारदर्शी और नियमों के अनुसार काम कर रहा है।
राममोहन नायडू ने कहा कि कुछ भारतीय और विदेशी मीडिया इस हादसे को लेकर अपनी-अपनी कहानियां और नजरिया दिखा रहे हैं, लेकिन सरकार सिर्फ सच्चाई पर टिके रहना चाहती है।
चाहे मामला पायलट से जुड़ा हो, एयर इंडिया से, या बोइंग कंपनी से, सरकार किसी का पक्ष नहीं ले रही। सच्चाई सामने तभी आएगी जब जांच पूरी हो जाएगी
प्रियंका बोलीं- नेता प्रतिपक्ष को बोलने दिया जाए
#WATCH | Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, 'If they (the government) are ready for discussion, they should let the Leader of the Opposition speak. He has stood up to speak, so he should be allowed to speak…" pic.twitter.com/5vsv5vi5fb
— ANI (@ANI) July 21, 2025
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘अगर सरकार चर्चा के लिए तैयार है, तो उन्हें नेता प्रतिपक्ष को बोलने देना चाहिए। वह बोलने के लिए खड़े हुए हैं, तो उन्हें बोलने की अनुमति मिलनी चाहिए।
राहुल बोले- विपक्ष को भी बोलने दिया जाए
#WATCH | After Lok adjourned till 2 pm on the first day of the Monsoon session, LoP Lok Sabha Rahul Gandhi says, "The question is – the Defence Minister is allowed to speak in the House, but Opposition members, including me, who is the LoP, are not allowed to speak…This is a… pic.twitter.com/bD3ELbiEkd
— ANI (@ANI) July 21, 2025
मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित होने के बाद, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘सवाल यह है कि रक्षा मंत्री को सदन में बोलने की अनुमति है, लेकिन विपक्ष के सदस्यों, जिनमें मैं भी शामिल हूं और मैं नेता प्रतिपक्ष हूं, हमें बोलने की अनुमति नहीं है। यह एक नया रवैया है। परंपरा यह कहती है कि अगर सरकार पक्ष के लोग बोल सकते हैं, तो हमें भी बोलने का मौका मिलना चाहिए।’
राजनाथ सिंह बोले- सरकार रक्षा संबंधी सभी मुद्दों पर लंबी चर्चा को तैयार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा- सदन के साथी रक्षा से संबंधित मुद्दों पर जितनी भी लंबी चर्चा चाहते हैं, हम तैयार है। जब स्पीकर तय करेंगे हम चर्चा करेंगे।
रिजिजू बोले- विपक्ष सदन में हंगामा न करें, हम चर्चा को तैयार
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में कहा- लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की ढाई बजे मीटिंग होगी। विपक्ष जिन मुद्दों पर चर्चा करना चाहता है वहां लेकर आए। सरकार चर्चा के लिए तैयार है। सदन में हंगामा करना सही नहीं है।
राज्यसभा में नड्डा बोले: पहलगाम-ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करेंगे
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा- देश में ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिए कि सरकार पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं करना चाहती है। हम चर्चा करेंगे और हर तरीके से करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के सभी प्वाइंट्स को देश के सामने रखा जाएगा।
खड़गे ने कहा- पहलगाम हमले के आतंकी अबतक नहीं पकड़े गए
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा- पहलगाम हमले के आतंकी अब तक पकड़े नहीं गए। मारे भी नहीं गए। सभी पार्टियों ने ऑपरेशन सिंदूर के समय सरकार को समर्थन दिया। हम चाहते हैं सरकार इसपर जवाब दे। जम्मू-कश्मीर में इंटेलिजेंस फेलियर हुआ, ये लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कहा है। सेना प्रमुख, CDS अनिल चौहान और दूसरे अधिकारियों ने कुछ और भी खुलासे किए गए।