सांबा में बड़ी सफलता: 7 आतंकियों का सफाया, सेना ने फिर दिखाया दम

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद सेना अलर्ट पर है। हिंदुस्तानी सेना की ओर से बचाव करते हुए पाक आर्मी के हमलों को जवाब दिया जा रहा है। इस बीच सीमावर्ती राज्यों के साथ ही दिल्ली में बैठकों का दौर चालू है। पूरे मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निजी तौर पर नजर बनाए हुए हैं। शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह साउथ ब्लॉक में एक उच्च स्तरीय बैठक की है। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS), आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के प्रमुखों और डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO) शामिल हुए। इसमें पाकिस्तान के साथ बन रहे तनाव के हालातों पर चर्चा की गई है।

भारत ने पहलगाम अटैक के बाद आतंकियों पर कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने LoC पर फायरिंग कर दी। भारतीय सेना ने इसका जवाब दिया है। इसके बाद से तनाव के हालात बने हुए हैं। सेना और सरकार कार्रवाई के साथ ही आगे के एक्शन के लिए तैयारी कर रही है। 

सांबा सेक्टर में 7 आतंकी ढेर

एक तरफ पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले कर रहा है। दूसरी ओर वह अपने आतंकी सेल को भी एक्टिव कर दिया है। बीएसएफ ने बताया कि 8-9 मई 2025 को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। इसमें कम से कम सात आतंकवादी मारे गए। इसमें पाकिस्तान पोस्ट ढांढर को भारी नुकसान पहुंचा।

चंडीगढ़ और अंबाला में अलर्ट

शुक्रवार को चंडीगढ़ और अंबाला में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई, जिससे पूरे शहर में सायरन बजने लगे। चंडीगढ़ में भारतीय सेना का पश्चिमी कमान और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का मुख्यालय स्थित है, जबकि अंबाला में वायुसेना का महत्वपूर्ण स्टेशन है। सीमावर्ती क्षेत्रों में भी तनाव व्याप्त है। राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान की सीमा से सटे गांवों को खाली कराया जा रहा है। सीमा से 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को अपने घर छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

देश की सुरक्षा स्थिति को लेकर शीर्ष स्तर पर बैठकों का दौर जारी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वर्तमान में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक कर रहे हैं।

भारत ने लगातार दिया जवाब

हालिया घटनाक्रमों में, पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में 11 अलग-अलग स्थानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए। पाकिस्तानी आत्मघाती ड्रोन ने जम्मू हवाई अड्डे और पठानकोट वायुसेना स्टेशन को भी निशाना बनाने की कोशिश की।

हालांकि, भारत ने अपनी मजबूत रक्षा प्रणाली S-400 का उपयोग करके इन हमलों को विफल कर दिया। एक रक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि आकाश मिसाइल का भी सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया गया। यह मिसाइल सिस्टम पाकिस्तान की सीमा पर तैनात भारतीय सेना और वायुसेना दोनों के पास मौजूद है।

समाचार एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, भारत ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर पाकिस्तान के 50 से अधिक ड्रोन को मार गिराया है। पठानकोट में एक पाकिस्तानी लड़ाकू जेट को भी गिराने की खबरें आ रही हैं, हालांकि सरकार की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले