साइबर क्राइम के जाल में विद्या नगरी, 8 महीने में 1114 अपराध, पुणेवासियों को लगा 20 करोड़ का चूना

पुणे, (ईएमएस)। वर्तमान में, सभी लेन-देन और मुद्रा विनिमय ऑनलाइन हैं। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बढ़ने से साइबर क्राइम में भी भारी बढ़ोतरी हुई है. विद्या नगरी कही जाने वाली पुणे में सबसे ज्यादा ऑनलाइन फ्रॉड सामने आए हैं और आठ महीने में अलग-अलग मामलों में 20 करोड़ से ज्यादा की ठगी हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़े पैमाने पर वित्तीय लेनदेन के कारण अपराध का पैटर्न भी बदल गया है। चोरों ने अपना रुख साइबर अपराध की ओर मोड़ लिया है और कभी नौकरी का लालच देकर तो कभी ऑनलाइन पैसे पाने का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी की जा रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि शिक्षा का घर कहे जाने वाले पुणे में सबसे ज्यादा साइबर अपराध हुए हैं। जनवरी 2023 से 31 अगस्त तक यानि इन आठ महीनों में पुणे साइबर पुलिस स्टेशन में अब तक धोखाधड़ी के 1114 मामले सामने आए हैं, जिसमें केवल ऑनलाइन टास्क के अपराध में 20 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की धोखाधड़ी की गई है। इनमें मनी ट्रांसफर के 56 मामले, केवाईसी अपडेट के 42 मामले, क्रिप्टोकरेंसी के 58 मामले, बीमा धोखाधड़ी के 10 मामले, नौकरी धोखाधड़ी के 31 मामले, शेयर बाजार धोखाधड़ी के 27 मामले, ऋण धोखाधड़ी के 29 मामले, ऑनलाइन खरीद बिक्री के 62 मामले, धोखाधड़ी के 85 मामले, फर्जी प्रोफाइल के 85 मामले, फेसबुक हैकिंग के 34 मामले और सेक्सटॉर्शन के 35 मामले शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें