साल के पहले शतक से पस्त हुआ न्यूजीलैंड, जानें किसने खेली 2020 की पहली शतकीय पारी

साल 2019 में धूम मचाने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लैबुशेन ने 2020 में भी धमाकेदार शुरुआत की है. उन्होंने सिडनी में खेले जा रहे साल के पहले टेस्ट मैच में ही शतक ठोक दिया है. यह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (Australia vs New Zealand) सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया पहले दोनों टेस्ट मैच जीत चुका है. अब वह सीरीज में क्लीन स्वीप करने की ओर बढ़ रहा है.

साल 2020 का पहला टेस्ट शुक्रवार को सिडनी में शुरू हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. ओपनर डेविड वॉर्नर (45) और जो बर्न्स (18) ने मेजबान टीम को अच्छी शुरुआत दी. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका 95 के स्कोर पर लगा, जब वॉर्नर को वैगनर ने कॉलिन डि ग्रैंडहोम के हाथों कैच कराया. डि ग्रैंडहोम ने ही न्यूजीलैंड को पहली कामयाबी दिलाई थी. 

डेविड वॉर्नर लंच ब्रेक के ठीक बाद आउट हुए. लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जैसे शामत आ गई. मार्नस लैबुशेन और स्टीव स्मिथ ने जोरदार बैटिंग की और ऑस्ट्रेलिया को 200 के पार पहुंचा दिया. इस दौरान लैबुशेन ने अपना शतक पूरा किया. यह उनका चौथा टेस्ट शतक है. उन्हें 100 के स्कोर तक पहुंचने के लिए 163 गेंदों का सामना करना पड़ा. दूसरे छोर पर स्टीव स्मिथ अर्धशतक बनाकर डटे हुए हैं. टीब्रेक के बाद ड्रिंक्स ब्रेक के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 223 रन था.