सुकून भरी खबर : SGPGI में आज से शुरु होगी OPD सेवाएं, आरटीपीसीआर या ट्रू नॉट नेगेटिव रिपोर्ट जरुरी


मरीजों के लिए नए ब्लॉक में डेडिकेटेड पोस्ट कोविड क्लीनिक की शुरुआत करने जा रहा है। इसी के साथ कोरोना से उबर चुके मरीजों के लिए संस्थान ने अलग से ई-ओपीडी को भी इसी दिन से शुरु करने का मन बनाया है। पीजीआई 7 जून से ही संस्थान में ओपीडी की सेवाएं पुनः शुरु करने जा रहा है। हालांकि इसके लिए मरीज व उसके 1 तीमारदार को आरटीपीसीआर रिपोर्ट या ट्रू नॉट टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ आना अनिवार्य है।

संजय गांधी पीजीआई के निदेशक प्रो आरके धीमान ने भास्कर को बताया कि हम पहले ही बड़ी तादात में पोस्ट कोविड मरीजों को भर्ती करके उनका उपचार कर रहे हैं। अब हम हाइब्रिड सेवाएं (ओपीडी व ई-ओपीडी) शुरू करने जा रहे है,पेशेंट की सुविधा के अनुरूप उन्हें ओपीडी में आने की भी इजाजत दी जा रही है और ओपीडी की ई सुविधा का भी लाभ ले सकते है।

संस्थान परिसर में डेडिकेटेड ब्लॉक दिए जाने की बात कहते हुए प्रो धीमान ने बताया सोमवार से शुरू हो रही इन सुविधाओं से मरीजों को जरुर राहत मिलेगी।फिलहाल संस्थान में 50 पोस्ट कोविड मरीज़ो को भर्ती करके ईलाज किया जा रहा है।इनमें से ब्लैक फंगस के अलावा हार्ट,ब्रेन व फेफड़ो समेत कई अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीज भी शामिल है।

ओपीडी में आने के लिए जरुरी है आरटीपीसीआर या ट्रू नॉट नेगेटिव रिपोर्ट
मरीज व उनके तीमारदार के लिए कोरोना निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट आवश्यक होगी। नेगेटिव रिपोर्ट धारक को ही ओपीडी में प्रवेश मिलेगा। इसके साथ कोरोना नियमों का पालन करना होगा। ओपीडी में रोगियों को कोविड की ट्रूनेट रिपोर्ट के साथ भी देखा जाएगा।

कोरोना जांच की सुविधा संस्थान में भी उपलब्ध है लेकिन इसके लिए दिखाने वाले तिथि से एक दिन पहले एक बजे तक जांच का नमूना देना होगा। कोविड जांच के लिए ट्रूनेट और आरटीपीसीआर का टेस्ट अपराहन 1:00 बजे तक ही किया जाएगा।