सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को दी गई भावभीनी विदाई

चित्र परिचय-कैसरगंज के नेहरू बाल शिक्षा निकेतन मे आयोजित विदाई समारोह मे सेवानिवृत्त हुए जीआईसी के प्रधानाचार्य जयप्रकाश यादव को माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते शिक्षक व गणमान्य नागरिक गण

कैसरगंज/बहराइच l राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जयप्रकाश यादव के सेवानिवृत्त होने पर स्थानीय नेहरू बाल शिक्षा निकेतन में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्य जयप्रकाश यादव को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस विदाई समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधान कौशलेंद्र चौधरी ने तथा संचालन शिक्षक उमा प्रसाद वर्मा ने किया। कार्यक्रम के संयोजक हेमंत कुमार गुप्ता व मीत कुमार मौर्य ने कहा श्री यादव का कार्यकाल बेहद प्रशंसनीय रहा। उन्होने प्रधानाचार्य रहते हुए इस क्षेत्र व समाज के लिए जो अपना योगदान दिया है वह अविस्मरणीय है। वे बालिकाओं की शिक्षा के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे ।सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्य जयप्रकाश यादव ने कहा कि सरकारी सेवा में सेवानिवृत्त होना सेवा का एक अंग है। कैसरगंज क्षेत्र के लोगों ने जो हमें अपना सहयोग वह अपना प्यार दिया उसका मैं आजीवन आभारी रहूंगा। मैं जहां भी रहूं गा कैसरगंज के लोग मेरे लिए मार्गदर्शक रहेगे।

इस मौके पर देवेश पाल, रामनरेश मौर्य, विजय मोहन यादव, राम धीरज पाल, राजकुमार सिंह, अजय मौर्य, विनीत श्रीवास्तव, उमेश चौधरी ,दुर्गेश वर्मा, सुशील यादव, हिमांशु गुप्ता, रजनी सिंह, दिवाकर सिंह पुनीत यादव आदि लोग मौजूद रहे।