बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अमृता सिंह की लव लाइफ में हमेशा से कुछ ना कुछ दिक्कतें आती रहती थी. वह अपने जमाने की सबसे हिट हीरोइनों में से एक रही है. उनकी फैन फोलोइंग अब भी बरकरार है. हिंदी सिनेमा के 80 से 90 के दशक में वह सबके दिलो पर राज किया करती थी. उन्होंने ना जाने कितनी हिट फिल्मों में अपना शानदार अभिनय प्रस्तुत किया है. लोग उनके फिल्मों के साथ साथ उनके लुक्स के भी कायल थे.
हालांकि वे अपने दशक में सबसे अधिक लोकप्रिय थी मगर अपने इस सफलता के लिए उन्होंने बहुत बलिदान भी दिए है. बता दे की अमृता सैफ अली खान से शादी करने से पहले रवि शास्त्री से सगाई भी कर चुकी थी. मगर किस्मत को कुछ और मंजूर था और उनका यह रिश्ता भी नहीं चला था. क्रिकेटर रवि शास्त्री और अभिनेत्री अमृता के अफेयर की सुर्खियां चारो तरफ थी. दोनों का अफेयर की चर्चा पर मुहर तब लगी जब दोनों ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट किया था और इसके जरिए अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था.
बता दे कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों की सगाई होने का भी दावा किया जा रहा था. मगर बात तब बिगड़ी जब शादी बहुत नजदीक थी और रवि शास्त्री को ये कहते हुए सुना गया था कि “मैं एक्ट्रेस पत्नी तो कभी भी नहीं चाहता. मैं चाहता हूं कि घर उसकी पहली प्राथमिकता हो”. वह साफ साफ यह चाहते थे कि उनकी पत्नी गृहिणी हो. वहीं रवि शास्त्री के इस बयान पर एक इंटरव्यू में अमृता ने इसका जवाब दिया और कहा, ‘मौजूदा समय में मेरा फ़िल्मी करियर ही मेरी पहली प्राथमिकता है लेकिन आगे आनेवाले कुछ सालों में मैं जरूर और फुल टाइम मदर और पत्नी बनना पसंद करूंगी’. दोनो के बीच अपनी अपनी प्राथमिकता को लेकर अनबन हुई और उनकी बात नहीं बन पाई थी.
वहीं इन बयान बाज़ी के बाद ही दोनो की अलग होने की खबर सुर्खियों में आने लगी. इसके बाद अमृता का नाम फिल्म ‘बंटवारा’ में अपने को-स्टार विनोद खन्ना से जुड़ने लगा जो कि यह साफ के गया कि उनका रवि के साथ रिश्ता खतम हो चुका है. मगर विनोद और अमृता भी कुछ वक़्त बाद अलग हो गए. बता दे कि 1990 में रवि शास्त्री ने ऋतू से शादी कर ली. वहीं 1991 में अमृता सिंह ने सैफ अली खान से शादी कर ली और सारा और इब्राहिम को जन्म दिया. मगर 13 साल शादी के बाद दोनों अलग भी हो गए.