सोए भाग्य को भी जगा देते हैं पान के ये टोटके, एक बार जरूर आजमा कर देखिये आप…

हिंदू धर्म में कई सारी पंरपरा शामिल हैं, वही देवी देवताओं के श्रृंगार, भोग आदि की चीजों का संबंध मानव मात्र के कल्याण से जुड़ा हुआ हैं। ईश्वर की पूजा में प्रयोग में लाया जाने वाला पान भी न केवल आपकी पूजा को संपूर्ण बनाता हैं, बल्कि कई तरह की परेशानियों को दूर करते हुए सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करता है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार पान के पत्ते को बहुत ही शुभ मान कर उसे पूजा में काम लिया जाता है। देवताओं को स्नान कराते समय भी पान के पत्ते का ही प्रयोग किया जाता है।

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार किसी भी शुभ कार्य से पहले या पूजा पाठ के दौरान पान के पत्ते के जरिए भगवान का नमन किया जाता है। स्कंद पुराण के मुताबिक देवताओं द्वारा समुद्र मंथन के समय पान के पत्ते का प्रयोग किया गया था। यही वजह है कि पूजा में पान के पत्ते के इस्तेमाल का विशेष महत्व है। परन्तु क्या आप जानते हैं कि तंत्र में पान के पत्ते के कुछ ऐसे प्रयोग बताए गए हैं जिन्हें करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपाए, जो सायद आपके जीवन को एक नया आधार दे सकते है।

कलह और तनाव- घर में यदि तनाव रहता हो या फिर किसी काम में मन न लगता हो और घर के सदस्य आए दिन बीमार रहते हों तो पान का यह प्रयोग तुरंत असर करता है। घर के सदस्य आए दिन बीमार रहते हैं तो पान का प्रयोग करना आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता हैं। घर में साफ सफाई के साथ प्रवेश द्वार को शुद्ध जल से पवित्र करके उसके पास हरे पान के पत्तो की रोली आदि से पूजित करके टांग दें। निश्चित रूप से घर में सकारात्मकता का वास होगा। और श्री की वृद्धि होगी।

नजर से बचने के लिए– कई बार आपकी सुख समृद्धि को किसी न किसी की नजर लग जाती हैं, अगर चाहे अनचाहे घर में नकारात्मक उर्जा आप पर हावी होने लगे तो पान के इस प्रयोग से उसे दूर कर सकते हैं। घर के मुखिया या फिर नजर लगे मनुष्य को पान के पत्ते में गुलाब की सात पंखुड़ियों को रखकर खिलाने से नजर दोष तुरंत ही दूर हो जाता हैं। घर में मौजूद नकरात्मक शक्तियों का प्रभाव कम हो, परिवार में सुख शांति का माहौल बनता है।

जीवन की बाधाएं- सभी बाधाओं को दूर करने के लिए, पान से पूजन अत्यंत लाभ प्रदान करता है। वही भगवान श्री गणेश सभी तरह की बाधाओं से मुक्ति दिलाने वाले देवता माने जाते हैं। गणपति की पूजा में पान का प्रयोग सभी प्रकार की सिद्धि प्रदान करने वाला माना गया है। यदि आपको तमाम कोशिशों के बावजूद काम में सफलता नहीं मिल रही है तो आप बुधवार के दिन गणेश जी में मंदिर में जाकर पान के पत्ते के साथ सुपारी और इलायची चढ़ाएं। निश्चित रूप से बाधाएं दूर होंगी और काम पूरा होगा।

मनोकामना- प्रत्येक इंसान की अपने जीवन में कोई ना कोई एक मनोकामना जरूर रहती है। ऐसे में अगर बह पूरी ना हो तो मन ब्याकुल बना रहता है। जिससे घर परिवार में धन वृद्धि पर भी प्रभाव पड़ता है। इसके लिए आप शुक्रवार के दिन मां जगदंबा के किसी भी स्वरूप की साधना-अराधना में पान का प्रयोग अवश्य करें। साधक को चाहिए कि मन में अपनी कामना को कहते हुए शुक्रवार के दिन मां जगदंबे को मीठा पान अर्पित करे। लगातार सात शुक्रवार तक किए गए इस प्रयोग से आदि शक्ति जरूर प्रसन्न होती हैं और साधक की मनोकामना को पूर्ण करते हुए उसके जीवन को मीठे पान की तरह मिठास से भर देती हैं।

कारोबार में सफलता- हर ब्यक्ति अपने जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ना चाहता है, इसके लिए बह दिन रात मेहनत भी करता है, लेकिन शास्त्रों के अनुसार, कामयाबी के लिए मेहनत के साथ साथ किस्मत का तेज होना भी बहुत जरूरी होता है। अगर किस्मत साथ ना दे तो अक्सर बनता हुआ काम भी बिगड़ जाता है। ऐसे में पान पत्तो का प्रयोग कर सोइ किस्मत को भी जगाया जा सकता है। पान का एक प्रयोग आपके जीवन में सफलता के पैमाने तय करने में सहायक भूमिका तय कर सकता है।

ऐसे में श्रम करने के बावजूद कारोबार में लगातार घाटा हो रहा हो तो शनिवार के दिन पांच पीपल के हरे पत्ते और पांच डंठल वाले पान के पत्ते को एक धागे में पिरोकर अपनी ऑफिस या दुकान की पूर्व की दिशा में किसी पवित्र स्थान में टांग दें और अगले शनिवार उसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। ध्यान रहे कि पान के पत्ते और पीपल के पत्ते कटे-फटे न हों। इस उपाय को सात शनिवार करने से निश्चित रूप से लाभ होता है।

सुख-समृद्धि- सुख़ और समृद्धि यह दोस शब्द ही नहीं बल्कि आधुनिक जीवन के दो पूरक है। जिनके बिना आज के समय में कोई भी काम पूर्ण नहीं होता है। थों में श्रीफल आदि के साथ पान को भी काफी शुभ माना गया है। यदि आपके जीवन में परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं तो पूजा में पान का प्रयोग करके आप उसे जल्द से जल्द दूर कर सकते हैं।

इसके लिए आपको संकट मोचक वीर बजरंगी की सरण में जाकर, आराधना करनी होगी। संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलवीरा, हनुमान जी की इस चौपाई का स्मरण करते हुए मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी को मीठा पान चढ़ाने से जीवन में आ रही तमाम बाधाएं दूर हो जाती हैं और सुख-समृद्धि बढ़ती है।