हरदोई में लव जिहाद : शादी के लिए किशोरी पर बना रहा था धर्म परिवर्तन का दबाव, पुलिस ने किया अरेस्ट

हरदोई
यूपी के हरदोई जिले में लव जिहाद मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है। शाहाबाद थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दूसरे समुदाय के युवक ने शादी का झांसा देकर एक किशोरी का शारीरिक शोषण किया फिर उसकी अश्‍लील फोटो वायरल करने की धमकी दी। साथ ही उसके ऊपर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला।

आरोप है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव नरहाई निवासी आजाद ने दो साल पहले गांव की ही एक किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। साथ ही उसकी अश्‍लील फोटो वायरल करने की धमकी दी। जब लड़की शादी के लिए राजी हो गई तो उसने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला। इससे नाराज किशोरी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

जिले में यह पहली गिरफ्तारी
एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि लड़की की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी आजाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। धर्म परिवर्तन अध्यादेश 2020 के अंतर्गत हरदोई जिले की यह पहली गिरफ्तारी है। आगे की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक