उत्तर प्रदेश में लगातार चौथे दिन रविवार देर रात 10 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। इनमें सात जिलों के कप्तान भी हैं। महाराजगंज में एसपी रहे रोहित सिंह सजवान को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए एसएसपी बरेली बनाया गया है। वहीं, मऊ में तैनात हुए मनोज कुमार सोनकर की जगह सुशील चंद्रभान को तैनात किया गया है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसपी श्रावस्ती अनूप सिंह को पीएसी मुख्यालय मुरादाबाद में ट्रांसफर कर दिया गया है।
इसी तरह एसएसपी बरेली शैलेंद्र कुमार पांडे को अतिसंवेदनशील जिला माने जाने वाले गोंडा का एसपी बनाया गया। कौशांबी जिले में लंबे समय तक तैनात रहे प्रदीप गुप्ता को एक बार फिर नई जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें महाराजगंज का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। बीते 4 दिन में 17 जिलों के कप्तान बदले गए हैं।
5 दिन पहले जौनपुर में तैनात एसपी का भी ट्रांसफर
5 दिन पहले जौनपुर में अशोक कुमार थर्ड को तैनात किया गया था। लेकिन उन्हें हटाकर अब पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू लखनऊ में तैनात किया गया है। राज करण नैय्यर को पुलिस अधीक्षक जौनपुर बनाया गया। पुलिस अधीक्षक डीजीपी मुख्यालय में तैनात आईपीएस अरविंद कुमार मौर्य को एसपी श्रावस्ती तैनात किया है।
प्रमोटी आईपीएस अरविंद कुमार मौर्य की किसी जिले में पहली तैनाती है। इसके अलावा एसपी मऊ से हटाए गए मनोज कुमार सोनकर को अतिसंवेदनशील जिला कासगंज का पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया। कुंवर अनुपम सिंह को मुरादाबाद पीएसी से पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ में तैनात किया गया।
गृह विभाग की चल रही है समीक्षा, अभी और हो सकते हैं तबादले
उत्तर प्रदेश में लगातार क्राइम को लेकर उठे सवाल और विपक्ष के हमले के बाद योगी सरकार हर जिले के एसपी की तैनाती और उनके कार्यों की समीक्षा कर रही है। छोटे जिलों में अच्छा काम करने वाले आईपीएस को बड़े शहरों में तैनाती दी गई है। जिन जिलों में एसपी की शिकायत नहीं मिल रही है, उन्हें भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं, अतिसंवेदनशील जिलों में तैनात आईपीएस को बड़े शहर में तैनात किया जा रहा है। गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस कप्तान और बदले जाएंगे। जिसको लेकर विभाग इन जिलों के कप्तानों के क्राइम रोकने, जनता से अच्छा व्यवहार करने के रिकॉर्ड की समीक्षा कर रहा है।