5एमवीए के ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्वि करने पहुंचे अधिकारी, कार्य शुरू
बागपत /बड़ौत।विद्युत वितरण खंड प्रथम कोताना रोड से जुडी पांच से अधिक कालोनी में रहने वाली 10 हजार आबादी को जल्द बिजली संकट से निजात मिलने जा रही है। अधिकारियों ने क्षमतावृद्धि के लिए कार्य भी शुरू करा दिया है।
बुधवार को पॉवर कोरपोरेशन मेरठ वर्कशाप से एक्सईएन प्रथम कार्यालय पर पहुंचे सहायक अभियंता, अवर अभियंता ने रखे 5 एमवीए ट्रांसफार्मर के स्थान पर 10 एमवीए ट्रांसफार्मर को स्थापित करने की तैयारियों को लेकर जायजा लिया। जल्द ही वहां पर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर लोगों को बिना अद्योषित कटौती के नियमित रूप से बिजली आपूर्ति की जाएगी। एक्सईएन प्रथम कार्यालय पर स्थित बिजलीघर से बिजरौल रोड स्थित शाहमल इनकेलव कालोनी, शताब्दी नगर कालोनी, मधुबन कालोनी, रामबाग कालोनी, पटेल नगर कालोनी में बिजली आपूर्ति की जाती है, लेकिन पिछले डेढ साल से ओवरलोड के चलते इन कालोनियों में बिजली कटौती की समस्या बढ़ गई थी। गत मार्च माह से अब तक 50 से अधिक शिकायतें पहुंच चुकी है।
इसके बाद एमडी मेरठ ने एक्सईएन प्रथम कार्यालय के बिजलीघर पर रखे 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर की क्षमता लवृद्वि किए जाने के लिए वर्कशाप पर तैनात अधिकारियों को निर्देशित किया।
मेरठ वर्कशाप से सहायक अभियंता दिनकर ओर अवर अभियंता विश्वनाथ गुप्ता एक्सईएन प्रथम कार्यालय पर पहुंचे थे। सहायक अभियंता दिनकर ने बताया कि जल्द ही तकरीबन 50 लाख की लागत से 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर यहां पर स्थापित किया जाएगा। ताकि इससे जुडी कालोनियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सके।