
टेस्ट डेब्यू किसी भी क्रिकेटर के करियर का खास क्षण होता हैं अगर खिलाड़ी 100 टेस्ट खेलता हैं तो ये एक बड़ी उपलब्धि माना जाता हैं. ऐसे में खिलाड़ी स्पेशल टेस्ट में स्पेशल पारी खेलने की कोशिश करता हैं, ऐसा करने में कुछ खिलाड़ियों को सफलता भी मिली हैं. आज इस लेख में हम 100वें टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले 6 बल्लेबाजों के बारे में जानेगे.
6) हाशिम अमला- 134 रन vs श्रीलंका (2017)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान बल्लेबाज हाशिम अमला ने जनवरी 2017 में श्रीलंका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में 100वें टेस्ट खेला था. इस मैच में दिग्गज ने पहली पारी में 265 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 134 रनों की स्पेशल पारी खेली थी.
5) रिकी पोंटिंग- 143* रन vs साउथ अफ्रीका (2006)
रिकी पोंटिंग में 2006 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध सिडनी के मैदान पर 100वां टेस्ट खेला था. इस मैच में उन्होंने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की थी जो क्रिकेट इतिहास में कोई नहीं कर पाया हैं. दरअसल उन्होंने 100वें की दोनों पारी में शतक लगाने का कारनामा किया था. इस दौरान पोंटिंग ने पहली पारी में 120 रन जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 159 गेंदों पर नाबाद 143 रनों की पारी खेली थी.;
) जावेद मियांदाद- 145 रन vs भारत (1989)
पाकिस्तान के पूर्व महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने साल 1989 में भारत के खिलाफ लाहौर में 100वां टेस्ट खेला था. इस मैच में उन्होंने 289 गेंदों पर 145 रनों की यादगार पारी खेली थी, हालाँकि ये टेस्ट ड्रा रहा था.
3) गॉर्डन ग्रीनिज- 149 रन vs इंग्लैंड (1990)
वेस्टइंडीज के महानतम बल्लेबाजों में से एक गॉर्डन ग्रीनिज ने साल 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जोन्स के मैदान पर करियर का 100वां टेस्ट खेला था. इस मैच में उन्होंने बतौर ओपनर सिर्फ 207 गेंदों पर 18 चौके और 3 छक्कों की मदद से 149 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
2) इंज़माम उल हक- 184 रन vs भारत (2005)
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इंजमाम उल हक ने अपने चिरप्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ 2005 में बैंगलोर के मैदान पर करियर का 100वां टेस्ट खेला था. इस मैच में दिग्गज ने सिर्फ 264 गेंदों पर 25 चौकों की मदद से 184 रनों की यादगार पारी खेली थी.;
1) जो रूट- 218 रन vs भारत (2021)
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट टेस्ट करियर के 100वें मैच में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं. उन्होंने चेन्नई के मैदान पर खेले जा रहे मैच में ये खास उपलब्धि हासिल की हैं. अपने 100वें टेस्ट में रूट ने सिर्फ 377 गेंदों पर 19 चौके और 2 छक्कों की मदद से 218 रनों यादगार पारी खेलकर इंजमाम के 16 सालों पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं