पक्षियों एवं प्रकृति संरक्षण करने वाले 104 लोगों को मिला परिंदा प्रणय सम्मान

वृंदावन के स्काइविंग कैफे में प्रदेश के 64 जिलों से आए पक्षी एवं पर्यावरण संरक्षण प्रेमी

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। तिनका तिनका बीन कर घरों में घोंसला बनाने वाली गौरैया , अब आंगन में पड़ी थाली से चावल चुंगती बड़ी मुश्किल से ही दिखती है। उनकी चूं चूं चूं करती सुरीली आवाज और चहचहाहट सुनने को बड़ी मुश्किल से देखने को मिलते है। इन्ही गौरिया और पक्षियों को बचाने की मुहिम प्रदेश स्तर पर चलाई जा रही है। इस कार्य में बेहतर कार्य करने वाले प्रदेश बाहर से आए 104 लोगों को विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षक विधायक आगरा डा. आकाश अग्रवाल ने परिंदा प्रणय सम्मान से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में आए उप शिक्षा निदेशक डायट प्राचार्य मथुरा डा. महेंद्र सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डा. भास्कर मिश्रा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया । उसके बाद अतिथियों का स्वागत करते हुए वृंदावन के कलाकारों में यहां मशहूर नृत्य मयूर नृत्य कर सबका मन मोह लिया। तत्पश्चात पक्षियों एवं प्रकृति संरक्षण पर आधारित पक्षियों के लिए दाना पानी एवं आशियाना मुहिम के प्रदेश संचालक हरिओम सिंह ने बताया की पहले हम लोगों के आंगन और घरों में गौरैया रहती थी लेकिन धीरे धीरे यह विलुप्त होती चली गई। उनके संरक्षण के लिए सर्वप्रथम अपने जनपद कौशांबी से इस मुहिम को प्रारंभ किया लेकिन एक जनपद से इस मुहिम को सभी तक पहुंचा पाना मुश्किल था । इसलिए इस मुहिम को आम जन मानस तक पहुंचाने के लिए प्रदेश स्तर पहुंचाने के लिए हर जिले में एक जिला संचालक बनाते हुए आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य शुरू किया । और मात्र चार महीने में ही प्रदेश के 64 जनपद के लोग इस मुहिम से जुड़कर पक्षी संरक्षण के लिए काम कर रहे है। प्रदेश स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले रत्नों को प्रोत्साहित करने के लिए मथुरा जनपद के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धंगेटा के प्रधानाचार्य डा. अखिलेश यादव की अगुवाई में वृंदावन के स्काइविंग कैफे में कार्यक्रम का आयोजन किया । मुख्य अतिथि ने उपस्थित शिक्षक पक्षी प्रेमियों को संबोधन करते हुए कहा की निस्वार्थ भाव से पक्षियों एवं प्रकृति के लिए काम करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। यदि ऐसे ही लोग जुड़ते गए तो जल्द ही इसके सकारात्मक प्रयास देखने को मिलेंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षक विधायक डा. आकाश अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को परिंदा प्रणय सम्मान के तहत मोमेंटो एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की पक्षी एवं पर्यावरण संरक्षण करना बहुत ही नेक कार्य है। हम प्रकृति और पशु -पक्षियों के साथ मिलकर एक सुंदर प्राकृतिक वातावरण तैयार कर सकते हैं। दाना पानी आशियाना मुहिम के अंतर्गत आप लोगों के बनाए घरों को देखकर यह लग रहा है कि यह मुहिम उस वातावरण को तैयार करने में बहुत ही सहायक है। कार्यक्रम में डा. लक्ष्मी गौतम सहायक प्रवक्ता सोशल वर्कर, देव प्रकाश शर्मा प्रिंसिपल, कमल कौशिक प्रिंसिपल, जोगेंद्र सिंह प्रिंसिपल, ब्रजेश कुमार प्रिंसिपल, भवानी शंकर, सहित प्रदेश टीम कमेटी के सदस्य अशोक कुमार गुप्ता, विवेक श्रीवास्तव, बीरेंद्र केसरवानी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन वीनेश शर्मा ने किया । उन्होंने पांच मिनट के अंदर मिट्टी से गौरैया बनाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें