
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबादl शास्त्रीनगर इलाके के महेंद्र एन्कलेव स्थित युवान कराटे स्कूल के मुख्य कोच कृष्ण रावत ने बताया कि 17 जुन को हुई इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से आए नेपाल, केरल, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, असम, उत्तराखण्ड, पंजाब, झारखण्ड से आए 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया l जिसमें गाजियाबाद के युवान कराटे स्कूल को बेस्ट टीम अवार्ड से सम्मानित किया l महासचिव राधा चौधरी ने बताया कि 13 वर्षीय बालिका वर्ग में पलक सहलोत ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया और वहीं दूसरी तरफ श्रृष्टि शर्मा, वन्शिका, तृतीया शिवाच, अनिकेत यादव ने अपने किलोवर्ग में गोल्ड मेडल जीताl रिया यादव, शौर्य पाल,अन्शिका शर्मा, ने सिल्वर मेडल जीता और युवराज चौधरी ने कांस्य पदक हासिल किया l जीतकर आए खिलाड़ियों का स्कूल के सभी पदाधिकारियों महेश सोनी, विजय त्यागी, लक्ष्मी वर्मा, अजय त्यागी, कविता भारद्वाज, पल्लवी माथुर, ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l