वहन चोर गिरोह का सरगना समेत 13 गिरफ्तार, चोरी की कार व बाइकें बरामद


भास्कर ब्यूरो
बिजनौर। पुलिस व स्वाट टीम ने वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत 13 सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस गिरफ्त में आए गिरोह की निशानदेही पर दस गाडियां तथा दस बाइकें बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक ने गिरोह को दबोचने वाली टीम को 25 हजार रूपए का नकद पुरस्कार दिया है।

पुलिस लाइन के सभागार में शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने बताया कि स्वाट टीम व थाना कोतवाली शहर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को चक्कर चैराहा नगीना रोड से चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर झालू रोड से उनके गिरोह के नौ सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान पकड़े गये चोरों ने अपने नाम महेंद्र उर्फ घोड़ा पुत्र मक्खन गुर्जर निवासी मोहल्ला काबली गेट थाना मवाना, दीपक सैनी पुत्र रामनिवास ग्राम गोयना थाना कोतवाली शहर जनपद हापुड़, दीपक उर्फ सचिन पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम चैकपुरी थाना हीमपुर दीपा, शाहिद पुत्र हनीफ ग्राम भैसा थाना मवाना, ऋशभ उर्फ छोटू पुत्र राजवीर निवासी अब्दुल रहमानपुर पुरैना थाना नूरपुर, मोहम्मद शाहिद पुत्र मोहम्मद ताहिर निवासी मोहल्ला कल्याणसिंह कस्बा मवाना, मुनव्वर पुत्र शरीफ निवासी मोहल्ला बाहर किला थाना मंगलौर रुडकी, शहजाद पुत्र मोहम्मद उमर निवासी ग्राम सरकड़ा चकराज थाना धामपुर, अमित त्यागी पुत्र नरेंद्र त्यागी निवासी ग्राम कमालपुर थाना चांदपुर, अंकित ठाकुर पुत्र ब्रह्मपाल ठाकुर निवासी मोहल्ला ठाकुरोवाला थाना गढ़मुक्तेश्वर, फुंगानगम पुत्र मीहोनलुंग निवासी ग्राम पिटयांग लाफोक जिला नैने (मणिपुर), नवाज खान पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ओइनम साओमबंग जिला इंफाल (मणिपुर) तथा जयराम पुत्र बाबूराम निवासी नवलपुर थाना मनोहरपुर (जयपुर) बताए।

पुलिस ने उनके पास से तमंचा, चाकू व कारतूस भी बरामद किए गए। एसपी के अनुसार गिरफ्त में आए गिरोह के सदस्यों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई दस गाडिया तथा दस बाइकें की गई है। इसके अलावा उनके पास से फर्जी नम्बर प्लेट, वाहनों की फर्जी आरसी, बैंकों की चैक बुक, कई एटीएम कार्ड, फर्जी मोहर, गाड़ी खोलने की 21 मास्टर चाबिया आदि चीजे बरामद की गई है।