बिजली विभाग को 139 करोड़ रुपये का नुकसान, विजिलेंस हुई सक्रिय

पांच वर्ष में 68 हजार उपभोक्ताओं द्वारा नहीं किया गया बिजली बिल जमा

दैनिक भास्कर/मसरुर खान

इटावा। बिजली विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है जिन्होंने बिजली कनेक्शन लेने के बाद पिछले 5 वर्ष में एक भी बार बिल जमा नहीं किया है।बिजली विभाग को बिल जमा न करने के कारण लगभग 139 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
इटावा में 2.30 लाख में 68 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने बिजली का कनेक्शन तो लिया है लेकिन एक भी बार बिजली का भुगतान नहीं किया है। अब ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित कर उनके खिलाफ अभियान छेड़ा गया है। विजिलेंस टीम ऐसे उपभोक्ताओं से वसूली करने में जुट गई है, वसूली न हो पाने की स्थिति में आरसी जारी की जा रही है। जनपद में बढ़ते लाइन लॉस का कारण बने ऐसे 68 हज़ार बिजली उपभोक्ता है जिन्होंने दिखावे के लिए मीटर लगवाया हुआ है लेकिन बिजली बिल का एक रुपया का भी भुगतान नहीं किया है जिसके चलते बिजली विभाग को 139 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। विजिलेंस टीम के साथ बिजली विभाग की टीम ऐसे उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर बकाया वसूली कर रही है या जिन्होंने बिल जमा नहीं किया है, घर पहुंचने पर भी जब बिजली का बिल जमा नहीं कर रहे तो उनका कनेक्शन काटा जा रहा है। इस मामले में अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल का कहना है कि जिले में बड़ी लाइन लॉस का कारण यह है कि 68 हजार उपभोक्ताओं ने पिछले 5 साल से कोई भी भुगतान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि बिजली को लेकर जिले में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। यहां लोगों ने बिजली को मुफ्त उपयोग की मानसिकता बना ली है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को समझना चाहिए कि हमें भी बिजली खरीदनी पड़ती है और जिसका हमें भुगतान करना होता है. अब जब जनपद में इतनी बड़ी संख्या में बिजली चोरी होने के साथ बिजली के बिलों का भुगतान नहीं होगा तो जनपद के लोगों को लाइन लॉस जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें