मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी वाहन चोर गिरफ्तार

  • नंदगांव चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पकड़ में आया शकील

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा: बरसाना पुलिस को मिली बडी सफलता मिली है। पुलिस ने मुठभेड के फरार अभियुक्त तथा 15 हजार का इनामी अन्तर्राज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी का ट्रक भी बरामद किया है।
सोमवार को एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि पुलिस को जानकारी हुई थी कि नन्दगाँव चौकी क्षेत्र से अभी कुछ दिन पहले जिन लोगों ने दो डम्फर चोरी किये थे और जो 23 जनवरी बदमाश पुलिस पर फायर करता हुआ भाग गया था। वह बदमाश होडल कोसी के रास्ते से एक चोरी के बन्दबॉडी ट्रक में चोरी किये डम्फर को काटकर उसका सामान भरकर कामां राजस्थान की तरफ बेचने जाने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम ने बरसाना कोसी बोर्डर पर पुराने क्रैशर के सामने पहुँचकर बैरियर लगाकर चैकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बन्दबॉडी ट्रक को लगे बैरियर के पास पकड लिया। ट्रक चालक से पूछताछ करने पर उसने शकील पुत्र साहबुद्​दीन निवासी खड़खड़ी थाना ताबडू जिला नूंह मेवात हरियाणा बताया। जिससे एक तमंचा और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं। एसएसपी ने बताया कि शकीन पर राजस्थान और हरियाणा में भी आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने शकील को कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। शकील को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी बरसाना रामअवध, सिंहराज सिंह, अरविंद कुमार, विशाल गौतम, योगेश कुमार, सुभाष कुमार, राहुल आदि शामिल रहे।