
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशभर में आयोजित 16वें रोजगार मेले में 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े पीएम मोदी ने कहा कि भारत की युवा शक्ति की गूंज मुझे विदेशों में सुनाई दी है। रोजगार मेले का आयोजन देश के 47 अलग-अलग स्थानों पर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि आपका सामर्थ्य भारत के भविष्य की गारंटी है। कार्य कोई भी हो, स्थान कोई भी हो, हमारा एक ही लक्ष्य है— राष्ट्र सेवा और नागरिक सेवा। इसी दौरान पीएम मोदी ने अपनी हाल की पांच देशों की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, कि दो दिन पहले ही पांच देशों की यात्रा से लौट कर आया हूं। हर देश में भारत की युवा शक्ति की गूंज सुनाई दी है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान जो भी समझौते हुए, उनसे युवाओं को लाभ होना ही है। कार्य, क्षेत्र और पद कोई भी हो लेकिन, एक ही ध्येय राष्ट्र सेवा का है। इसी के साथ पीएम मोदी ने नौकरी पाने वाले युवाओं को सेवा का मूल मंत्र देते हुए इस नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कि भारत की अर्थव्यवस्था आज दुनिया में तेज़ी से आगे बढ़ रही है और इसका श्रेय देश के नौजवानों को जाता है। उन्होंने मिशन मेन्युफैक्चरिंग और पीएलआई से रोजगार बनने की बात कही और बताया कि मेन्युफैक्चरिंग सेक्टर में हुए विस्तार और प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना से 11 लाख नौकरियों का सृजन हुआ। मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की संख्या 300 तक पहुंच चुकी है। इसी के साथ भारत का डिफेंस प्रोडक्शन 1.25 लाख करोड़ से ऊपर जा चुका है और देश अब सबसे ज्यादा लोकोमोटिव बनाने वाला देश बन गया है।
गरीबी से बाहर निकले 25 करोड़ लोग
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकारी योजनाओं की बदौलत 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। वर्ल्ड बैंक जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठन भारत की इस प्रगति को मॉडल मानते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत अब तक 4 करोड़ से अधिक पक्के घर बने हैं, जिससे मिस्त्री, मज़दूर, ट्रांसपोर्ट और सप्लाई चेन से जुड़े लाखों लोगों को रोजगार मिला है। ग्रामीण इलाकों में अधिकतर नौकरियां सृजित हो रही हैं।
अब तक 9.73 लाख से अधिक को मिला रोजगार
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 22 अक्टूबर 2022 को शुरू किए गए रोजगार मेले के पहले चरण से अब तक 9.73 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। पिछला मेला 26 अप्रैल 2025 को हुआ था, जबकि 12 फरवरी 2024 को 12वें मेले में 1 लाख से ज्यादा जॉब लेटर वितरित किए गए थे। रोजगार मेला केंद्र सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य युवाओं को समयबद्ध तरीके से सरकारी सेवाओं से जोड़ना है। पहले चरण से अब तक आयोजित मेलों के माध्यम से केंद्र सरकार विभिन्न विभागों में नियुक्तियों की प्रक्रिया को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है।