
समस्तीपुर . बिहार में समस्तीपुर जिले के नगर थाना मे पदस्थापित 19 महिला सिपाही को कर्तव्य मे लापरवाही बरतने के आरोप मे निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि निलंबित सभी महिला सिपाही की शिवरात्रि के अवसर पर शहर के थानेश्वर मंदिर समेत विभिन्न स्थानों पर विधि व्यवस्था संधारण हेतू डूयूटी लगायी गई थी।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने स्वयं शिवरात्रि के दिन इन स्थानों का निरीक्षण किया जहाँ 19 महिला सिपाही डूयूटी स्थल से गायब पाई गई। पुलिस अधीक्षक ने इन सभी सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का आदेश निर्गत किया है।