गाजियाबाद मे कार्यरत 2020 बैच के आईएएस अधिकारी अभिनव गोपाल ने जीता आयरनमैन का खिताब

गाजियाबाद (भास्कर ब्यूरो)
गाजियाबाद मे मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात
यूपी कैडर के 2020 बैच आईएएस अधिकारी अभिनव गोपाल ने 24 अगस्त को एस्टोनिया मे आयोजित हुए इंटरनेशन आयरनमैन प्रतियोगिता मे मेडल जीतकर अपने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

दैनिक भास्कर से बातचीत मे उन्होंने बताया कि किस प्रकार से नौकरी मे रहते और स्पोर्टस मे रूची रखते हुए उन्होंने इस प्रतियोगिता कि पूरी महनत तैयारी कि है।
उन्होने यूरोपियन देश एस्टोनिया में आयोजित हुए आयरनमैन प्रतियोगिता में दिए गए टास्क को14 घण्टो के भीतर बिना रुके कम्प्लीट कर एक बड़ी जीत हासिल कि है। इस प्रतियोगिता के लिए काफी समय से कड़ी महनत कर तैयारी कर रहे थे और अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर प्रतिदिन प्रेक्टिस भी किया करते थे। वही साइकिलिंग के लिए वह सुबह सवेरे ही यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाया करते थे। तो वही तैरने कि प्रेक्टिस भारद्वाज लेक मे किया करते थे।

आईएएस अभिनव गोपाल ने यह भी बताया कि इस दौरान तेज बहने वाली हवाओ के चलते बाल्टिक समुंद्र में ऊंची लहरे उठ रही थी जिसमें तैरना बेहद मुश्किल हो रहा था। इसके बाद साइकिलिंग के दौरान तो 35 किलोमीटर की रफ्तार से हवाई सामने और साइड से चल रही थी जो पूरे टास्क को मुश्किल बना रही थी। इस प्रतियोगिता मे 3.9 किलोमीटर की स्विमिंग,180 किलोमीटर साइकिलिंग,42 किलोमीटर की फुल मैराथन शामिल था। उन्होंने ये सभी इवेंट तमाम मुश्किलातों के बाद मात्र 14 घण्टे में पूरी कर ली थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें