यूपी के इस जिले में निजी ​अस्पताल के 21 चिकित्सकों ने सामूहिक रुप से दिया इस्तीफा, जानिए क्यों ?

बाराबंकी । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक निजी अस्पताल के 21 चिकित्सकों ने सामूहिक रुप से इस्तीफा दिया है। ऐसी चर्चा है कि वेतन की कटौती के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद स्थित मेयो अस्पताल के 21 चिकित्सकों ने गुरुवार रात को सामूहिक इस्तीफा अस्पताल प्रबंधन को सौंपा है। डॉक्टरों के एक साथ इस्तीफा देने के बाद पूरे अस्पताल प्रशासन में हड़कम्प मच गया है।

इस बारे में अस्पताल प्रबधंन के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। लेकिन ऐसी चर्चाएं है कि इस कोरोना काल में सबसे ज्यादा मेहनत उन्होंने की, अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की जान बचायी है और उनके वेतन में भी बड़ी कटौती हो तो वह यह बर्दाश्त नहीं करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना