सिंभावली ब्लॉक में एक ही दिन में हुई 21 नसबंदी जनपद में परिवार नियोजन के प्रति बढ़ रहा जन विश्वास

भास्कर समाचार सेवा

हापुड़। सिंभावली ब्लॉक की सीएचसी सिखेड़ा पर परिवार पूरा कर चुकीं 21 महिलाओं ने नौ मई को स्वेच्छा से नसबंदी करायी, 25 मई को धौलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) 24 महिलाओं ने परिवार नियोजन के स्थाई साधन पर विश्वास जताया और नसबंदी करा ली। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी और एसीएमओ (आरसीएच) डॉ. प्रवीण शर्मा ने धौलाना ब्लॉक की पूरी टीम को बधाई दी है।जिला प्रोग्राम मैनेजर (डीपीएम) सतीश कुमार और जिला कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर (डीसीपीएम) अभिनव दुबे ने बताया सिंभावली और धौलाना ब्लॉक के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति मिली है, हापुड़ और गढ ब्लॉक की टीम को भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नौ मई को एक ही दिन में सिंभावली ब्लॉक की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिखेड़ा पर 21 महिलाओं की नसबंदी कराकर जो शुरुआत की वह लगातार आगे बढ़ती रहे इसके प्रयास किए जा रहे हैं।धौलाना सीएचसी प्रभारी डॉ. कपिल गौतम के नेतृत्व में मेडिकल आफिसर (एमओ) डा. रोहित सिंह, स्वास्थ्य-चिकित्सा अधिकारी (एचईओ) संजय सिंह, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम) अफजल अहमद, ब्लॉक कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर (बीसीपीएम) शबनम, एएनएम विमल, स्टाफ नर्स रजनी और डोरिस के साथ ही आशा संगिनी बबीता, नसरीन, राजकली, मूर्ति, राजेश और नीलम ने आशा कार्यकर्ताओं की मदद से एक दिन में 24 महिलाओं को परिवार नियोजन का स्थाई साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया। डॉ. कपिल गौतम का कहना है कि सभी लाभार्थी अपने इस निर्णय से संतुष्ट और पूरी तरह स्वस्थ हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें