
भास्कर समाचार सेवा
इटावा। महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में 24वीं अन्तरजनपदीय कानपुर जोन की 03 दिवसीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि नीतू सिंह धर्मपत्नी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह इटावा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया । इस 24वीं अन्तरजनपदीय कानपुर जोन पुलिस हॉकी प्रतियोगिता में कानपुर जोन के 08 जनपदों की 10 हॉकी टीमों (08 पुरूष, 02 महिला) द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें पहले व दूसरे दिन खेले गये मुकाबलों के आधार पर पहला सेमीफाइनल मैच जनपद इटावा व जनपद कानपुर देहात की टीम के बीच खेला गया जिसमें मेजबान टीम इटावा द्वारा 4-0 से विजय प्राप्त कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच जनपद कानपुर नगर व जनपद फतेहगढ के बीच खेला गया जिसमें जनपद कानपुर नगर की टीम ने 7-0 से विजय प्राप्त कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया प्रतियोगिता का अन्तिम व फाइनल मुकाबला जनपद इटावा व जनपद कानपुर नगर की टीमों के मध्य खेला गया । फाइनल मैच मे मुख्य अतिथि श्रीमती नीतू सिंह द्वारा सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया गया इस रोमांचक फाइनल मैच में जनपद कानपुर नगर की टीम जनपद इटावा की टीम से 2- 0 से विजयी रही विजयी टीम को ट्रॉफी व सभी खिलाडियो को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा इसके उपरान्त प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गयी । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा, क्षेत्राधिकारी सैफई व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। साथ ही महिला हॉकी में 02 टीम जनपद कानपुर नगर व जनपद कानपुर देहात ने प्रतिभाग किया जिसमें जनपद कानपुर देहात की टीम ने 1- 0 से विजय प्राप्त की ।