शाहजहांपुर में 11: 00 बजे तक 25.09% प्रतिशत मतदान 

शाहजहांपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने सर्व प्रथम अपना वोट डाला और लोगों से वोट डालने की अपील की। इसके अलावा वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने भी अपने गृह क्षेत्र महानगर में अपना वोट डालते हुए पहले मतदान फिर जलपान का नारा देकर सभी को वोट देने की अपील की।

जनपद में चौथे चरण में हो रहे लोकसभा चुनाव और ददरौल विधानसभा उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 25.09% मतदान हो गया। जनपद में कई जगहों से चुनाव बहिष्कार की जानकारी भी मिली है जिसको लेकर प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता कर चुनाव में हिस्सा लेने की बात कही है।

हालांकि 11 बजे तक जिन जगहों पर चुनाव वहिष्कार की जानकारी मिल रही थी उन सभी जगहों पर मतदान शुरू नही हो सका है। हालांकि प्रशानिक अमला ग्रामीणों से हर मुद्दे पर बात करने को तैयार है और समाधान करने की बात कर रहा है। देखने वाली बात होगी कि शाम छह बजे तक चुनाव वहिष्कार वाले स्थानों पर क्या स्थिति रहती है । यह शाम को ही पता चल सकेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें