बरेली सीट के लिए 25 और आंवला के लिए 17 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे

बरेली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बरेली और आंवला सीटों पर पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं कराया। वहीं नामांकन के पहले दिन बरेली लोकसभा सीट के लिए 25 और आंवला सीट के लिए 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया।

लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नामांकन के लिए कलैक्ट्रेट परिसर में आकर्षक सजावट की गई। बरेली लोकसभा के उम्मीदवारों के नामांकन जिलाधिकारी की कोर्ट में हो रहे हैं वहीं आंवला सीट के प्रत्याशियों के नामांकन के लिए एडीएम एफआर की कोर्ट में व्यवस्था की गई है। नामांकन के पहले दिन बरेली लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार, सपा व कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व सांसद सिंह ऐरन, बसपा के प्रत्याशी छोटे लाल गंगवार और आंवला सीट के भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप, सपा व कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी नीरज मौर्य के प्रतिनिधियों ने नामांकन पत्र खरीदे। इसके अलावा अपना दल, पीस पार्टी, आजाद पार्टी, भारत जोड़ो पार्टी समेत निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन पत्र खरीदे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें