
लखीमपुर खीरी- उत्तर प्रदेश के क्षेत्रफल की दृष्टि मे सबसे बड़े जिला लखीमपुर खीरी की कुल जनसंख्या लगभग 50,18425 जिसमें पुरुष मतदाता 1497601 महिला मतदाता 13,09894 और थर्ड जेंडर 111 मिलाकर कुल 2807606 मतदाता लोकतंत्र के महान पर्व पर अपनी सरकार बनाने में निर्णायक होने के भागीदार बनेंगे। बीते माह 27 जनवरी 2022 को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होते ही दावेदार प्रत्याशियों की अपने अपने क्षेत्र में लगाई गई होल्डिंग को प्रशासन के द्वारा हटवाया गया जिसके बाद से निर्वाचन आयोग के द्वारा दी गई नियम शर्तों के आधार पर सभी उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया व अन्य माध्यम जैसे डोर टू डोर लोगों से संपर्क, रोड शो कर दल का प्रदर्शन कर अपने अपने दल व योजनाओं के बारे में बखान करना शुरू कर दिया जो कि 21 फरवरी की शाम 6 बजे चुनाव आयोग के आदेश अनुसार उम्मीदवारों ने अपने अपने चुनाव प्रचार पर ब्रेक लगा दिया। इस बीच उम्मीदवारों ने जनता को लुभावने कि कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक की दलों के मुखिया ने भी अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए रैलियों पर रैली की। बात की जाए तो समान्यतः किसी भी दल के उम्मीदवार से पूछा जाए तो हर कोई शत-प्रतिशत विजय का दावा ठोकता है, लेकिन विजय का सेहरा एक ही दल के सिर बंधेगा, बाकी तो सब विपक्ष की ही भूमिका अदा करेंगे। इस बीच जनता ने भी अपनी अपनी मांग, आवश्यकता अनुसार अपने वोट को सुरक्षित रखते हुए मानसिक रूप से तैयार कर लिया।
जिलाधिकारी व उनके परिवार का जिले को मतदान जागरूक करने का रहा योगदान।
मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए डीएम खीरी महेंद्र बहादुर सिंह व उनके परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। इस बीच लोगों से डोर टू डोर संपर्क कर मतदान निमंत्रण पत्र बांट कर लोगों से वोट करने की अपील की। लगभग सभी समुदाय जिसमें व्यवसाई वर्ग, पत्रकार वर्ग व अन्य तमाम वर्गों को मतदान निमंत्रण पत्र देकर लोगों से मतदान करने की अपील की। इसके साथ ही साथ जिले भर मे तमाम स्कूलो मे बच्चों व शिक्षकों से रैली निकाल कर जन जागरूक अभियान चलवाकर जिलेवासियो को मतदान करने को प्रेरित किया। इसके साथ-साथ बचपन सवारों फाउंडेशन, इनरव्हील क्लब, रोटरी क्लब, जेसीआई, लायंस क्लब, पंजाबी महासभा, ब्राह्मण महासभा, जैसे अन्य, कायस्थ महासभा समेत अन्य तमाम संगठन भी मतदान करने को लेकर जनता को जागरूक करने के लिए मुहिम चलाई।
सोच समझ कर करें मतदान।
5 वर्ष में एक बार मौका जनता के प्रत्येक मतदाता के पास होता है जब मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर साफ-सुथरी स्वच्छ सरकार बनाने में अहम भूमिका अदा करता है। मतदाता के पास अपने जनप्रतिनिधि के 5 वर्ष का हिसाब किताब पूरा करने को लेकर यह एक सबसे अच्छा मौका होता है इसमें जनता जनार्दन जिसको चाहे उसी को अपना जनप्रतिनिधि चुन सकती है। ऐसे में प्रत्येक जन का बहुत ही अहम कर्तव्य होता है कि अपने मत का प्रयोग बहुत ही सोच समझ कर करें। जिससे कि राजनीति की आड़ लेकर सामाजिक अराजक तत्वों को राजनीति में घुसने का मौका ना मिल पाए। प्रत्येक जन को अपना वोट देते समय यह दिमाग में रखना चाहिए कि उनका एक वोट न सिर्फ उनका भविष्य बल्कि उनके बच्चे, परिवार समेत पूरे राष्ट्र के निर्माण के हित में है या नहीं।
कुल अनुमानित जनसंख्या 50,18425
कुल मतदाता 2807606
पुरुष मतदाता 1497601
महिला मतदाता 1309894
तृतीय लिंग 111
कुल विधानसभा -8
कुल मतदान केंद्र -1645
कुल पोलिंग बूथ- 3173
कुल बीएलओ-3172