
स्वच्छता में जिला को दूसरा स्थान मिलने पर उपायुक्त यशपाल ने दी बधाई
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विज्ञान भवन में दिया पुरूस्कार
भास्कर समाचार सेवा
रोहतक। उपायुक्त यशपाल ने जिला रोहतक को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में उत्कृष्ठï कार्य करने के लिए प्राप्त द्वितीय पुरूस्कार पर जिला के अधिकारियों की टीम तथा जिलावासियों को बधाई दी है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यह पुरूस्कार प्रदान किया गया।
उपायुक्त यशपाल ने कहा कि यह पुरूस्कार मिलना अधिकारियों की टीम भावना से किये गए कार्य का परिणाम है। यह पुरूस्कार हर वर्ष गांधी जयंती के अवसर पर प्रदान किया जाता है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत खुले में शौच मुक्त बनाये रखने के लिए किये गए प्रयासों तथा खुले में शौच मुक्त प्लस कम्पोनेंट 2021-22 के दौरान उत्कृष्ठï कार्य के लिए यह द्वितीय पुरूस्कार प्रदान किया गया है। जिला की ओर से यह पुरूस्कार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह मलिक व जिला कार्यक्रम प्रबंधक मंजू ग्रेवाल ने ग्रहण किया। यह पुरूस्कार उत्तर जोन के ऑवर ऑल टॉप जिला की श्रेणी में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2022 के आधार पर दिया गया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह मलिक ने जिला की ओर से द्वितीय पुरूस्कार ग्रहण करने के उपरांत खुशी व्यक्त करते हुए उपायुक्त यशपाल के मार्गदर्शन में पूरी टीम निष्ठïा व मेहनत के साथ कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यह टीम के परिश्रम का ही परिणाम है कि नोर्थ जोन में रोहतक जिला को दूसरा स्थान मिला है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिला को प्रथम स्थान पर लाने के लिए पूरी टीम द्वारा और अधिक मेहनत की जायेगी।