3 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मिली हरी झंड़ी,प्रमुख और बीडीओ की मौजूदगी में हुई बैठक।

भास्कर समाचार सेवा 

मुज़फ्फरनगर बुढ़ाना। ब्लाक परिसर में हुई क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बोर्ड की बैठक में 3 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को हरी झंड़ी दे दी गई। इससे सीसी, खड़ंजा, लाइट, रिबोर, श्मशान घाट, कब्रिस्तान, इंटर लाकिंग और पुलिया आदि के निर्माण कार्य के अलावा तालाबों का भी जीर्णोद्धार कराया जाएगा। बीडीसी सदस्यों की इस बैठक में ब्लाक प्रमुख पाल्लो देवी, उनके जनप्रतिनिधि विनोद मलिक और बीडीओ सतीश कुमार सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे। मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार के दिन बुढाना ब्लाक परिसर में आयोजित खुली बैठक मे ब्लाक प्रमुख पाल्लो देवी की अध्यक्षता में बीडीसी सदस्यों की एक बैठक हुई। जिसमें ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य भी मौजूद थे। एजेंडे के मुताबिक गत बैठक की पुष्टि के बाद अन्य बिदुओं पर चर्चा की गई। यहां पर मनरेगा, पंचायती राज्य विभाग, पेयजल योजना, राजकीय नलकूपों के संचालन, पशुपालन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राज्य वित्त, 15 वां वित्त, केंद्रीय तथा 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत होने वाले कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। बैठक में ब्लाक प्रमुख पाल्लो देवी ने कहा कि समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा प्रधान गांव में बिना किसी भेदभाव के प्राथमिकता के तौर पर विकास कार्य कराएं। खंड विकास अधिकारी ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे जाने की बात कही। उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा प्रधानों से विकास कार्यों में सहयोग किए जाने का भी आह्वान किया। इस दौरान गज्जू पठान, संयम पंवार, अभिषेक पंवार, सुरेंद्र सहरावत, अब्दुल जब्बार और हाजी जमशेद आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट