क़ुतुब अन्सारी
बहराइच l बाबागंज कस्बे से गई 33000 वोल्ट विद्युत की हाई टेंशन लाइन के तार स्कूल के ऊपर से गयी है सूचना दिए जाने के बाद भी कोई भी विभागीय अधिकारी कार्यवाही करने को तैयार नहीं है।रुपईडीहा थाना क्षेत्र के बाबागंज कस्बे में पंडित पुरवा के पास नई बस्ती है जहां पर मनोज पाठक के घर के छत के ऊपर से निकली हुई 33000 बिजली की लाइन नेपालगंज को गई है
इसी के बगल में श्री राम प्यारे इंटर कॉलेज छत के ऊपर से लाइन के तार दो पोल में बहुत ही नीचे लटक आए हैं जो नीचे लगे छोटे-छोटे पौधों से टकरा कर कभी भी हादसे का कारण बन सकते है। प्रबंधक दिनेश कुमार ने बताया कि स्कूल के छत पर निकले एक खम्भे के तारों से नीचे जाल लगवाने के लिए तथा खंभे को ऊंचा कराए जाने के लिए कई बार अधिशासी अभियंता विद्युत को सूचित किया गया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। यही नहीं मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत पर फर्जी आख्या रिपोर्ट लगा देते हैं जिससे समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है ।