37th National Games : महिला रोइंग टीम ने जीता गोल्ड, छाए एथलीट- सविता और दीक्षा ने हरियाणा का बढ़ाया मान

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पणजी/ रोहतक। गोवा में आयोजित 37 वे राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन लगातार जारी है। देश भर में अभी तक हासिल पदक तालिका में हरियाणा तीसरे स्थान पर है।

बुधवार को हरियाणा की महिला टीम ने डबल्स इवेंट में प्रदेश को गोल्ड मेडल दिलाया। टीम की खिलाड़ी सविता और दीक्षा ने जबरदस्त खेल का परिचय देते हुए दूसरे राज्यों की टीमों को पछाड़ दिया। एथलेटिक्स के जैवलिन थ्रो में शिल्पा ने गोल्ड मेडल जबकि प्रियंका ने सिल्वर मेडल दिलाया। हॉकी के मुकाबले में महिला और पुरुष टीम ने पश्चिम बंगाल को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। महिला हाकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है और ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया है। इससे पहले, सुबह पुरुष टीम ने उड़ीसा से तीन-तीन गोल से मैच ड्रा खेला। महिला वर्ग की सेपेक टाकरा टीम ने क्वॉड इवेंट में मध्य प्रदेश और दिल्ली को क्रमशः 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सेमीफाइनल में हरियाणा का मुकाबला उड़ीसा की टीम से होगा। फिलहाल महिला टीम ने इस इवेंट में कांस्य पदक पक्का कर लिया है। वही, हरियाणा वूमेन टेबल टेनिस टीम ने सिल्वर मेडल प्रदेश की झोली में डाला। इससे पहले, वेटलिफ्टिंग में प्रदेश को एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल हो चुका है। जिमनास्टिक में हरियाणा ने कुल 11 मेडल जीते हैं, जिनमें चार गोल्ड मेडल, तीन सिल्वर मेडल और तीन ब्रॉन्ज मेडल रहे हैं।

खिलाड़ी बोले, हरियाणा सरकार की नई खेल नीति शानदार –

राष्ट्रीय खेलों में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों ने हरियाणा सरकार की नई खेल नीति की जमकर तारीफ की है। मीडिया से बातचीत में खिलाड़ियों ने कहा कि हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए अनेक बड़े फैसले लिए हैं। खिलाड़ियों को जहां असिस्टेंट कोच के पद पर भर्ती करने से लेकर नगद इनाम की राशि में भारी इजाफा किया गया है। प्रदेश के हर जिले में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस स्टेडियम बनाए जा रहे हैं।

प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खेलों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह गंभीर हैं और सदैव खिलाड़ियों के बीच में रहते हैं। खिलाड़ियों ने हरियाणा ओलंपिक संघ के तमाम पदाधिकारियों से लेकर हरियाणा दल के इंचार्ज और संगठन के कोषाध्यक्ष, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा दल इंचार्ज ग्रोवर लगातार खिलाड़ियों के संपर्क में है और उनकी सुविधाओं को लेकर संवाद रखते हैं।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें