राजस्थान में कोरोना से 4 और मौतें, 272 नए संक्रमितों के साथ अब 7300 मरीज

जयपुर । राजस्थान में कोरोना से चार और लोगों की मौत हो गई। इनमें अजमेर व जयपुर में 1-1 तथा अन्य प्रदेशों के निवासियों की 2 मौतें दर्ज हुई। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से 167 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में सोमवार को 272 नए संक्रमितों के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढक़र 7300 हो चुकी हैं। नए संक्रमितों में पाली में 50, नागौर में 48, जोधपुर में 47, सीकर में 44, चूरू में 17, जयपुर में 13, उदयपुर में 12, सिरोही में 9, अलवर, बाड़मेर, जालोर में 5-5, झुंझुनूं व राजसमंद में 3-3, भीलवाड़ा, दौसा, डूंगरपुर, सवाईमाधोपुर के 1-1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।

यूपी के बनारस निवासी 34 वर्षीय पुरुष को सिरोही जिले के आबूरोड स्थित रेलवे अस्पताल में तबीयत खराब होने के बाद 15 मई को भर्ती कराया गया था। इसी दिन वह कोरोना संक्रमित पाया गया और उसकी मौत हो गई। गुजरात के गांधीधाम निवासी 58 वर्षीय पुरुष को अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल में डायबिटीज समेत अन्य बीमारियों की शिकायत पर 21 मई को भर्ती कराया गया था। जांच में उनमें कोरोना के लक्षणों की पुष्टि हुई। 25 मई को उन्होंने प्राण त्याग दिए। अजमेर के नला बाजार निवासी 76 वर्षीय पुरुष को डायबिटीज समेत अन्य बीमारियों की शिकायत पर 24 अप्रैल को जेएलएन हॉस्पिटल में लाया गया था। उनमें कोरोना संक्रमण की पहचान हुई। उन्होंने 24 मई को दम तोड़ दिया। जयपुर के दिल्ली बायपास स्थित अमरगढ़ शक्ति कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय महिला को मृत्यु के बाद एसएमएस अस्पताल लाया गया। जहां जांच में उसके संक्रमित होने का पता चला।

चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1828, जोधपुर में 1271, उदयपुर में 492, नागौर में 391, कोटा में 386, पाली में 337, डूंगरपुर में 319, अजमेर में 307, चित्तौडग़ढ़ में 170, टोंक में 159, जालोर में 154, भरतपुर में 141, सीकर में 126, भीलवाड़ा में 118, राजसमंद में 115, सिरोही में 112, झुंझुनूं में 91, बाड़मेर में 87, बांसवाड़ा व चूरू में 85-85 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा बीकानेर में 78, जैसलमेर में 68, झालावाड़ में 59, अलवर में 51, दौसा में 44, धौलपुर में 41, हनुमानगढ़ में 14, प्रतापगढ़ में 12, करौली में 10, बारां में 5 संक्रमित हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 1844 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। राहत की बात यह है कि अबतक 4056 मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं। जबकि, 3559 लोगों को अस्पताल से घर भेजा जा चुका है।

राजधानी जयपुर में नए संक्रमित मिलने का सिलसिला लगातार बना हुआ है। यहां सोमवार को मिले 13 संक्रमित जिला जेल, पावटा, जगतपुरा, चांदपोल, शफाकत कॉलोनी, हटवाड़ा, मानसरोवर, दिल्ली बायपास के अमरगढ़ तथा रामगंज इलाके के हैं। राजस्थान में कोरोना से ठीक होने वालों की दर एक महीने में दोगुने से ज्यादा हो गई है। देश में रिकवरी रेट के मामले में पंजाब सबसे आगे है। राजस्थान का 9वां स्थान है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें