लूट की घटना में शामिल एक महिला सहित 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार, नगदी व आभूषण बरामद

7 दिन पूर्व बुजुर्ग महिला को घायल कर अधिवक्ता के घर में लूट की घटना को दिया था अंजाम

भास्कर समाचार सेवा

हापुड़। थाना हापुड़ नगर व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने 7 दिन पूर्व बुजुर्ग महिला को घायल कर अधिवक्ता के घर में हुई लूट का पर्दाफ़ाश कर एक महिला सहित 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे हुए 4 कंगन पीली धातु, 16,000 रुपये की नगदी, घटना मे प्रयुक्त बाइक, अवैध असलाह व अन्य कागजात बरामद किए हैं।एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना हापुड़ नगर व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने विनय पुत्र आज़ाद, गोपाल उर्फ़ रिंकू पुत्र गुलाब चंद, साहिल पुत्र रोहताश निवासीगण दिल्ली व पूजा पुत्री स्व. मुकेश कुमार निवासी टीचर्स कॉलोनी, हापुड़ को सबली अंडरपास के पास से गिरफ़्तार किया है। जिनके कब्जे से 4 कंगन पीली धातु, 16 हज़ार रुपए की नगदी, अवैध असलाह, अन्य कागजात व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बीती 18 मई की दोपहर में उन्होंने टीचर्स कॉलोनी निवासी अधिवक्ता दुलीचन्द पुष्कर के घर में घुसकर उनकी बुजुर्ग माँ से पानी मांगने के बहाने उन्हें बंधक बनाकर लूटपाट की थी। इस लूट की योजना आरोपी विनय ने अपनी दूर की चाची पूजा से मिलकर बनाई थी। आरोपी पूजा का मकान अधिवक्ता दुलीचन्द पुष्कर के घर के बराबर में है। आरोपी विनय ने गोपाल उर्फ़ रिंकू के साथ पहले घर की रेकी की और दोनों अपने साथी साहिल के साथ बाइक से टीचर्स कॉलोनी आये और लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपी गोपाल उर्फ़ रिंकू पर दिल्ली व हापुड में 4 आपराधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस अन्य आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। वहीं एसपी अभिषेक वर्मा ने लूट की घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हज़ार रुपए पुरुस्कार देने की घोषणा की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें