10 डीसीएम मे भरकर पीलीभीत गये 400 मजदूर, जिला प्रशासन रहा बेपरवाह

नबी अहमद
रूपईडीहा/बहराइच। पड़ोसी नेपाली जिला दांग मे एक दर्जन से अधिक ईट भट्ठे है। ये ईट भट्ठा मालिक अनुभव एंव कार्य कुशलता के कारण भारतीय क्षेत्र से ईट भट्ठों पर काम करने वाले दक्ष श्रमिकों को बुलाकर अपने यहां काम देते है।

इन ईट भट्ठों पर गत दो माह से काम ठप है। दांग मे ईट भट्ठों पर काम करने के लिए पीलीभीत से चार सौ अधिक कार्य कुशल मजदूर सपरिवार दांग मे रह रहे थे। गुरूवार की सुबह 04 बजे ये लोग पैदल चलकर नेपालगंज से रूपईडीहा रोडवेज बस स्टैण्ड पर पहुंचे। महिलाए व बच्चे भी इनके साथ थे। पीलीभीत निवासी रूपचंद ने बताया कि हम लोगों को यहां खाने के लिए कुछ नही मिला। प्रशासन ने भी हमारी कोई सुधि नही ली। दस हजार रूपयों की दर से 10 डीसीएम बुक कर हम लोग शाम पांच बजे पीलीभीत के लिए रवाना होंगे। रूपचंद ने यह भी बताया कि दो दिन दांग से पैदल चलकर नेपालगंज पहुंचे थे। नेपालगंज से रूपईडीहा तक हम लोग पैदल ही आये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें