41 श्रमिकों का नया सवेरा देखने का इंतजार बढ़ा, शुक्रवार को रेस्क्यू की पूरी उम्मीद, जानिए आज क्या-क्या हुआ…

-मुख्यमंत्री धामी और केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह सिंह करेंगे रात्रि विश्राम

उत्तरकाशी (हि.स.)। बीते 12 नवम्बर से सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग में भू-धंसाव होने से फंसे 41 श्रमिकों का नया सबेरा देखने का इंतजार बढ़ गया है। उम्मीद की जानी चाहिए कि हर हाल में शुक्रवार को सभी श्रमिक सुरंग से बाहर आ जायेंगे।

मुख्यमंत्री सिल्क्यारा टनल में फंसे लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी दो दिनों से उत्तरकाशी में डेरा डाले हुए हैं। ऐसे में आज वो रात्रि विश्राम भी वहीं करेंगे। यहीं पर उन्होंने अपना अस्थायी कैम्प ऑफिस बनाया हुआ है, जिससे रोज़मर्रा के कामों में कोई बाधा न पड़े। साथ ही आज के दिन उत्तराखण्ड में धूमधाम से मनाये जाने वाले ईगास पर्व को भी न मनाने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्र राज्य मंत्री बीके सिंह ने उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन को धार देने के लिए पिछले 24 घंटे से ढेरा डाल रखा है।

सीएम धामी गुरुवार को देर शाम सिल्क्यारा से लगभग 50 किलोमीटर दूर उत्तरकाशी स्थित मातली आइटीबीपी गेस्ट हाउस में गये हैं। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह उत्तरकाशी नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में आये रात्रि विश्राम के लिए वापस गये हैं।

आज ईगास के मौके पर मुख्यमंत्री आवास पर लगभग एक हज़ार लोगों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस पर्व में शामिल होना था, लेकिन उन्होंने इसे रद्द कर दिया। मुख्यमंत्री आवास पहुंचे लोगों ने बेहद सादगी से गौ पूजन करके पर्व मनाया। इस मौके पर लोगों ने टनल में फंसे श्रमिकों की जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकलने की प्रार्थना भी ईश्वर से की।

गुरुवार को अस्थाई मीडिया सेंटर, सिलक्यारा में प्रेस रेस्क्यू ऑपरेशन के उत्तराखंड शासन की और से आये सचिव डॉ नीरज खेरवाल ने मीडिया को बताया कि ऑगर मशीन से ड्रिलिंग शुरू करते हुए कुल 45 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी कर ली गई थी। 45 मीटर से आगे की ड्रिलिंग के बाद धातु के टुकड़े (सरिया) के मशीन में फंसने से ड्रिलिंग में बाधा सामने आ खड़ी हुई थी। देर रात श्रमिक प्रदीप यादव एवं बलविंदर द्वारा पाइप के मुहाने पर फंसे धातु के टुकड़ों को पाइप के अंदर रेंगकर काट दिया गया है। आगे का कार्य भी पूरी सावधानी के साथ किया जा रहा है। पुनः ऑगर मशीन से स्थापित कर ड्रिलिंग शुरू करते हुए 1.8 मीटर अतिरिक्त ड्रिलिंग की गई है। आगे की ड्रिलिंग हेतु विशेष सावधानियां बरती जा रही है।

उन्होंने कहा कि पूरी सावधानी बरतते हुए तेजी से ड्रिलिंग करना हमारी प्राथमिकता है। इस दौरान एनएचडीआईएल के एमडी महमूद अहमद ने एवं पूर्व प्रधानमंत्री के सलाहकार भास्कर खुल्बे ने बताया कि था कि 12-14 घंटों का समय भी लग सकता है लेकिन इतना जरूर है कि पूरी रेस्क्यू टीम उत्साहित है।

इस मौके पर डीएम अभिषेक रूहेला, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी सहित अन्य अधिकारी रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें