यातायात वारदातों को हल करने तथा अपराध को रोकने में मदद मिलेंगी।
भास्कर समाचार सेवा रोहतक-राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रोहतक रेंज रोहतक मती ममता सिंह ने सोमवार महम कस्बा मे लगे 41 सीसीटीवी कैमरो का महम थाने मे शुभ्भारंभ किया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रोहतक उदय सिंह मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महम हेमेन्द्र कुमार मीणा, प्रभारी थाना महम निरीक्षक प्रहलाद सिंह, अन्य अधिकारी व मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे है। सांसद रामचन्द्र जागड़ा द्वारा सांसद निधि से कैमरें लगाए गए है।
इस अवसर पर महम थाना परिसर में मौजूद लोगों को सबोंधित करते हुए राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जागंड़ा ने कहा कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए महम कस्बे में सीसीटीवी कैमरें लगवाए गए है जिनका निश्चित तौर पर ही महमवासियों को लाभ मिलेगा। महम कस्बे में आपराधियों पर नजर रखने के लिए तथा महमवासियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए कैमरे लगाए गए है। इन कैमरों से पुलिस को काफी सहायता मिलेगी।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रोहतक रेंज रोहतक मती ममता सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा पी.के अग्रवाल के दिशा-निर्देशों के तहत हरियाणा राज्य मे सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था व अपराध की रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे है। महम कस्बा मे आपराधिक क्षेत्र, संवेदनशील क्षेत्र, भीड-भाड वाले इत्यादि स्थानों को चिन्हित कर 41 सीसीटीवी कैमरो लगाए गए है।
पुलिस अधीक्षक रोहतक उदय सिंह मीणा ने बताया कि महम कस्बा मे महम निवासियो के सहयोग से महत्वपूर्ण व संवेदनशील एरिया को चिन्हित कर घटनाओं को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है। उन्होंने आगे बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने का कारण अपराधियों मे डर पैदा करने के साथ-2 अपराधियो की पहचान कर उन तक पहुंचने मे पुलिस के लिए कारागर साबित हुए है। सीसीटीवी कैमरो से अपराध पर रोक लगाई जा सकती है। सडक दुर्घटना के मामलों में भी सीसीटीवी कैमरे सहयोगी होते है। सीसीटीवी कैमरो से घटना की सच्चाई का पता चल जाता है। जिससे कि बड़ी से बड़ी घटना को भी जल्द सुलझाया जा सकता है। इसके साथ-2 आमजन मे सीसीटीवी कैमरो को लेकर सुरक्षा की भावना को स्थापित करना है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महम ने बताया की माननीय राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा से मुलाकात कर सीसीटीवी कैमरो के बारे बातचीत की गई। पुलिस टीम ने करीब 1 महीने तक फील्ड में घूम कर आमजन के सुझाव के साथ स्थानो को चिन्हित किया गया। सीसीटीवी वेंडर को साथ ले कर कैमरो की संख्या व जगहो को चिन्हित किया गया। सीसीटीवी कैमरो के पूरे प्रोजेक्ट में लगभग 27 लाख रुपए का खर्च हुआ है । शहर के लगभग सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट को कवर करते हुए टोटल 41 हाई क्वालिटी के कैमरे लगवाए गए है। जिनमे 3 पीटीजैड कैमरे व 38 कैमरे 5 मेगापिक्सल हाई क्वालिटी के कैमरे लगवाए गए है। इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल रूम पुलिस थाना महम में स्थापित किया गया है। कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए शिफ्ट अनुसार जवान तैनात किए गए है जो दिन-रात कैमरों की सहायता से महम कस्बे में मॉनिटरिंग करते रहेंगे। कैमरों को बीएसएनएल के फाइबर नेटवर्क कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है जिसका आगे भी विस्तार किया जा सकता है। सीसीटीवी कैमरो मे एक महीने से अधिक का स्टोरेज बैक अप रखने की क्षमता है। सोमवार से सीसीटीवी कैमरो की प्रकिय़ा को शुरु किया गया है।
खबरें और भी हैं...
इन 11 राज्यों में 48 घंटे भारी…! जानिए वजह
उत्तरप्रदेश, देश
मन की बात… मेरा कोई दोस्त नहीं : पीएम मोदी
देश, बड़ी खबर