फर्जी 17 आधार नम्बरों से 42 कोटेदारों ने किया खाद्यान घोटाला, सभी पर मुकदमा दर्ज

कानपुर,। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कोटेदारों द्वारा गरीबों को बाटें जाने वाले राशन सामग्री (खाद्यान्न) का बड़ा घोटाले का मामला प्रकाश में आया है। दोषी कोटेदारों पर जिलाधिकारी के निर्देश पर 42 कोटेदारों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए शुक्रवार की देर रात एफआईआर दर्ज कराई गई है।

17 अलग-अलग आधार नम्बरों से 9292 बार खाद्यान उठाकर किया गया है पूरा घोटाला

दोषी कोटेदारों की कोतवाली, अनवरगंज, कैण्ट, जूही कर्नलगंज इलाकों में है सरकारी राशन (कोटेदार) की दुकानें। इसके चलते इन्हीं थाना क्षेत्रों में कराई गई एफआईआर।

मामले में जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त के निर्देश में जिलापूर्ति अधिकारी, एक सप्लाई इस्पेक्टर तथा 6 एआरओ की कमेटी गठित करते हुए कराई जांच कराने पर हुआ घोटाले का खुलासा। घोटाले की सच्चाई सामने आने पर साक्ष्य जुटाते हुए कार्यवाही की गई शुरू। जिलाधिकारी की देखरेख में चल रही घोटाले की जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई। बरामद फर्जी आधार नम्बरों की जांच भी शुरू कर पूरे नेटवर्क को तलाश तेज की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें