
रूपईडीहा/बहराइच। रविवार की सुबह 43 भारतीय व नेपाली युवकों का जत्था भारत के विभिन्न स्थानों से बाबागंज पहुंचा। खबर मिलते ही पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम सर्तक हो गयी। इन सभी को बाबागंज स्थित हाजी मो. युसूफ डिग्री कालेज मे क्वारेंटीन किया गया। इस संबंध मे जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरदा प्रभारी डा. अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि ये 18 युवक बाबागंज चैकी, 15 युवक रूपईडीहा थाने, 06 युवक गंगापुर जैतापुर मोड़ पर व 04 युवक भवनियापुर मोड़ के पास मिले।
पूछने पर इन लोगों ने अम्बेडकरनगर, सीतापुर व बिहार के सासापुर आदि स्थानों से आना बताया। इन लोगों ने कहा कि हम लोग किसी प्रकार पैदल व ट्रको से नानपारा पहुचे। नानपारा से हम लोग पैदल ही यहां पहुंचे है। रूपईडीहा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह सदल बल भी स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के साथ रहे। स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मे हेल्थ सुपरवाइजर हरिराम आर्या, बीपीएम अबुस्वाले सिद्दीकी व धर्मराज वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।