
करंट से झुलसे घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। शनिवार को थाना भावनपुर क्षेत्र के उस समय बडा हादसा हो गया, जब जल चढ़ाकर वापस लौटते समय डीजे हाईटेंशन तार से टकराने से 5 शिवभक्तों की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि करंट से कई कांवड़िया करंट की चपेट में आकर झुलस गए. जिन्हें गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज व एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा शनिवार रात का है। राली चौहान व पास के गांव के विशाल, अजय, अभिषेक, मनीष, योगेश, रोहताश, प्रदीप, अनुज, विनीत, सेंसर, महेंद्र, मोहित, प्रिंस, हिमांशु, सूरज और सचिन डाक कावंड लेकर गए थे। ये सभी शनिवार को कांवड़ लेकर वापस शिवालय की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान भावनपुर थानाक्षेत्र के राली चौहान में बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन लाइन से डाक कांवड़ टकराने से चार कांवड़ियों की मौत हो गई। कई कांवड़िये गंभीर रूप से झुलस गए। चार की मौत हो गयी, मृतकों के नाम हिमांशु, महेंद्र, प्रशांत और लखमी बताए जा रहे हैं। सभी मृतक राली चौहान केे रहने वाले हैं।कांवड़ियों की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों मौके पर दौड़ पड़े। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को वाहनों में डाल कर उपचार के लिए मेडिकल कालेज व वेंदात हॉस्टल में भर्ती कराया। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि मृतकों के शव को पीएम के लिए के लिए भेजा गया है। मेडिकल कालेज में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। कांवड़ियों ने घटना के विरोध में जाम लगा दिया। करंट की चपेट में आकर डीजे भी जमीन पर गिर पड़ा। हादसे की जानकारी मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। वही हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये ।
वही जानकारी मिलने के बाद एडीजी राजीव सबरवाल , आईजी निचकेता झा, एसपी क्राइम, सिटी मजिस्ट्रेट आदि अधिकारी मौके पर पहुंच।
वही हादसे के बाद पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर भी मेडिकल कालेज पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी ।