
देहात जोन में पुलिस की बड़ी कार्यवाही आठ घंटे में पकड़े गए 56 वारंटी
डीसीपी देहात जोन के नेतृत्व में चल रहा बदमाशों के खिलाफ अभियान
भास्कर समाचार सेवा गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के आदेश पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश पी के निर्देशन में डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार के नेतृत्व में बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में देहात जोन में पुलिस ने 56 वारंटी और 3 वांछित बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। लिहाजा बड़ी तादाद में पकड़े गए वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य किया गया है। डीसीपी ग्रामीण जोन रवि कुमार ने दैनिक भास्कर संवाददाता एमजे चौधरी से बातचीत में बताया कि माननीय न्यायालय वारंटियों के खिलाफ तामील वारंट होने के उपरांत फरार चल रहे ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया था । वही वांछित बदमाशों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है । इसी के अंतर्गत देहात जोन में सभी थाना प्रभारियों को क्राइम मीटिंग में साफ तौर पर निर्देशित किया गया था कि वांछित और वारंटी बदमाशों को गिरफ्तार किया जाए और किसी भी हालत में वारंटी और वांछित बदमाश खुले नहीं घूमने चाहिए। इसी कड़ी में देहात थाना क्षेत्र पुलिस द्वारा एसीपी के नेतृत्व में मुरादनगर पुलिस ने 18 वारंटी, लोनी पुलिस ने 11, मोदीनगर पुलिस के दुवारा 10, ट्रोनिका सिटी पुलिस ने 5, मसूरी पुलिस ने 4 वारंटी और 2 वांछित को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा भोजपुर पुलिस ने 4, लोनी बॉर्डर पुलिस ने 3, वेवसिटी पुलिस ने 1 और क्रोसिंग रिपब्लिक पुलिस ने 1 वारंटी और एक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इसके साथ सभी थाना प्रभारियों को हिदायत दी गई है कि वांछित, इनामी और वारंटी किसी भी हालत में बाहर नही होने चाहिए उन्हें पकड़कर सीधा जेल का रास्ता दिखाने का कार्य किया जाए। हालांकि देहात पुलिस की बड़ी अच्छी कामयाबी रही कि 24 घंटे के समय में देहात पुलिस ने 56 वारंटी और 3 वांछित बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।